9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में ढाई साल के बच्चे की पथरी की पहली सर्जरी

पटना : पीएमसीएच में ढाई साल के एक बच्चे का गॉल ब्लडर का सफल ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टरों का दावा है कि पूरे भारत में यह पहली सर्जरी है, जो महज ढाई साल के बच्चे का हुआ है. बच्चे का नाम हर्ष है और वह नालंदा जिले के इस्लामपुर के फैजलपुर गांव का रहने […]

पटना : पीएमसीएच में ढाई साल के एक बच्चे का गॉल ब्लडर का सफल ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टरों का दावा है कि पूरे भारत में यह पहली सर्जरी है, जो महज ढाई साल के बच्चे का हुआ है. बच्चे का नाम हर्ष है और वह नालंदा जिले के इस्लामपुर के फैजलपुर गांव का रहने वाला है. सर्जरी के दौरान गॉल ब्लडर से चार एमएम की पथरी निकाली गयी है. वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को एक तीन साल की बच्ची रोशनी का भी ऑपरेशन हुआ, जो गॉल ब्लडर में पथरी से पीड़ित थी. दोनों बच्चे का ऑपरेशन पीएमसीएच की सर्जरी विभाग के डॉक्टर आइएस ठाकुर ने किया है.
सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ आइएस ठाकुर का दावा है कि भारत में यह पहली सर्जरी है, जो ढाई साल के बच्चे का है. हालांकि दो साल 10 महीने और तीन साल के बच्चे की सर्जरी की जा चुकी है. लेकिन, ढाई साल के बच्चे में गाॅल ब्लडर में पथरी का यह पहला केस है. डॉ ठाकुर का कहना है कि नीदरलैंड में एक 10 माह और एक 14 माह के बच्चे का ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड है, तो अमेरिका में दो साल के बच्चे की सर्जरी का रिकाॅर्ड बना था. डॉक्टर की मानें तो भारत अब इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है.
पीएमसीएच के एनेस्थेसिया विभाग के एचओडी डॉ विजय गुप्ता का कहना है कि अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चलाकि उसके पित की थैली में पथरी है. बच्चे का उम्र काफी कम था. इसलिए उसे बेहोश करने में भी जोखिम था. लेकिन, टीम ने सफलतापूर्वक यह काम किया. इसके बाद उसकी सर्जरी की गयी. दोनों बच्चों के ऑपरेशन में 20-20 मिनट का समय लगा. ओपेन सर्जरी के बाद बच्चे स्वस्थ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें