25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा की हत्या कर शव फेंका

दुस्साहस . पूर्वी बारीनगर पंचायत के शर्मा टोला शिवमंदिर के पास वारदात मृत विधवा महिला का मायका कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिंजी टोला में, जबकि ससुराल बैशाली जिले में पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी बरारी : थाना क्षेत्र के पूर्वीबारी नगर पंचायत के शर्मा टोला शिवमंदिर के पीछे बांस बिट्टा […]

दुस्साहस . पूर्वी बारीनगर पंचायत के शर्मा टोला शिवमंदिर के पास वारदात

मृत विधवा महिला का मायका कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिंजी टोला में, जबकि ससुराल बैशाली जिले में
पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
बरारी : थाना क्षेत्र के पूर्वीबारी नगर पंचायत के शर्मा टोला शिवमंदिर के पीछे बांस बिट्टा में गुरुवार को एक महिला का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, तो कुछ दूरी पर महिला का पर्स बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिंजी टोला के लालबहादुर सिंह की पुत्री पिंकी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि मृतका के पिता के बयान पर ससुराल वालों खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत पिंकी की शादी बैशाली जिले के राजापाखड़ बनुघाड़ा गांव में हुई थी.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये थे, लेकिन किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की. शव मिलने की सूचना पर बरारी थाने के अनि भागवत प्रसाद एवं सअनि उलास शर्मा सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू की. मृत पिंकी कुमारी का पर्स घटना स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिवमंदिर के सामने केला खेत में मिला. पर्स को पुलिस ने खोला, तो उसमें दो सिम एक वोडा का व दूसरा आइडिया का मिला. मुखिया के बनाये पहचान पत्र पर पिंकी कुमारी (28), शिक्षा बीए , पिता लाल बहादुर सिंह ग्राम नया टोला बिंजी,
थाना कोढ़ा कटिहार लिखा था. पिंकी कुमारी की हत्या गला दबाकर की गयी थी. हैंड पर्स से बरामद कागज में कुछ नाम के साथ 12910 रुपये का हिसाब लिखा था. मृत पिंकी के पिता लाल बहादुर सिंह ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया है कि पिंकी का विवाह वैशाली जिले के राजापाखड़ थाना बनुघाड़ा गांव के कुसेश्वर सिंह से पांच वर्ष पूर्व हुआ था. आठ माह पूर्व दामाद की मौत के बाद से पिंकी के देवर अशोक सिंह व मनोज सिंह द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. दामाद की मौत के बाद मोबाइल दुकान पिंकी ही चलाती थी. पिंकी शांत स्वभाव की थी.
उसे साजिश के तहत देवर द्वारा गुमराह कर बरारी थाना क्षेत्र में लाकर हत्या की गयी है. उसकी संपत्ति को हथियाने को लेकर ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दिया है. जिस जगह पिंकी का शव बरामद हुआ, वहां उसका चप्पल मौजूद था. हाथ में हल्की खरोंच थी. जहां शव बरामद हुआ वह एक परिया रास्ता है, जो कचहरी टोला से सीधे शिवमंदिर मुगलाहा होकर शर्मा टोला जाता है. शव को देख कर परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. काढ़ागोला बाजार में यह चर्चा है कि बीती रात दस बजे के लगभग एक लड़के के साथ हाथ में बैग लेकर महिला को बारीनगर जाते देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें