कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मकदमपुर में दो भाइयों के जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई के पक्ष से किन्नरों ने बड़े भाई को दुकान से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. घायल भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो पप्पू पिता मो कैलू का अपने छोटे भाई से जमीनी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था.
पप्पू के छोटा भाई जुबेर का संपर्क किन्नरों से है. किन्नरों ने जब सुना की जुबेर से उसके बड़े भाई पप्पू की मारपीट हो गयी है, तो किन्नर पप्पू की पान दूकान पर पहुंचे व मारते पीटते हुए उसे उसके घरतक ले गये और घर के अंदर फेंक दिया. जानकारी मिलते ही जुबेर घटना स्थल पर पहुंचा व घायल भाई पप्पू को सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने नगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया था.