बेलदौर : एमडीएम में पिल्लू मिलते ही आक्रोशित छात्रों ने बीडीओ एवं बीआरपी का घेराव किया. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार के दोपहर प्राथमिक विद्यालय भोरहा बासा बोबिल की है. घेराव करने वाले छात्र -छात्राओं के मुताबिक दाल में पिल्लू मिलने की शिकायत प्रभारी प्रधानाचार्य से की. इस खबर पर हरकत में आये स्कूल प्रबंधन ने कुछ बच्चों के थाली में पड़ोसी गई दाल सहित बने हुए दाल को लेकर बगल के झाड़ी में फेंक दिया गया. दाल फेंक दिए जाने के बाद छात्र-छात्राओं को थाली में सिर्फ बनी चावल एवं सब्जी खाने को दिया गया. जिससे बच्चे संतुष्ट नहीं थे. बताया जाता है कि सब्जी की मांग करने वाले बच्चों के थाली में नमक डाल दिया जाता था.
इसी को भात में मिलाकर खाने का दबाव बनाया जाता था. जिसका विरोध स्कूली बच्चों ने किया. विरोध की खबर पर स्कूली बच्चों के समर्थन में पोषक क्षेत्र के अभिभावक भी उतर आये एवं वे दाल में मिले पिल्लू एवं बच्चों के थाली में पड़ोसी गई नमक एवं भात को लेकर अधिकारियों के घेराव करने प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच गये. घेराव कर रहे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अधिकारियों ने समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर घर वापस कर दिया.