गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड पर चलती ट्रेन से एक किशोर के गिर जाने का मामला प्रकाश में आया है . मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली 15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक किशोर चलती ट्रेन के दौरान बछवाड़ा जंकशन के पास गिर गया.
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ जवान घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल किशोर को बरौनी रेलवे अस्पताल इलाज के लिए लाया . जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उप मंडलीय अस्पताल गढहरा रेफर किया. गढ़हरा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया . डॉ कमल भगत ने बताया की घायल किशोर के गंभीर रूप से जख्मी होने की बात कही. वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिंह ने बताया की घायल किशोर को प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल बेगूसराय बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है .