परिसर से हटाया जायेगा अवैध अतिक्रमण
Advertisement
कोर्ट परिसर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
परिसर से हटाया जायेगा अवैध अतिक्रमण बेल्ट्रॉन कंपनी को दिया गया कैमरा लगाने का निर्देश कोर्ट परिसर के प्रवेश द्वार पर लगेंगे मेटल डिटेक्टर निबंधन कार्यालय के सभी प्रवेश पर भी कैमरे की नजर कोर्ट हाजत मार्ग से कोर्ट तक भी कैमरा बंद हो जायेगी कैदियों की मटरगश्ती मोतिहारी : बिहार के विभिन्न कोर्ट परिसर […]
बेल्ट्रॉन कंपनी को दिया गया कैमरा लगाने का निर्देश
कोर्ट परिसर के प्रवेश द्वार पर लगेंगे मेटल डिटेक्टर
निबंधन कार्यालय के सभी प्रवेश पर भी कैमरे की नजर
कोर्ट हाजत मार्ग से कोर्ट तक भी कैमरा
बंद हो जायेगी कैदियों की मटरगश्ती
मोतिहारी : बिहार के विभिन्न कोर्ट परिसर में अापराधिक हमले व कैदियों को छुड़ाने की घटना के बाद मोतिहारी कोर्ट परिसर में अब सीसीटीवी कैमरे(तीसरी आंख) से निगहबानी की योजना बनायी गयी है. पूर्व से पुलिस सैप जवान विभिन्न प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में लगे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा घेरा (चहारदीवारी) के बीच अवस्थित मोतिहारी कोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार व अन्य गेट पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाये जायेंगे. इसके अलावा निबंधन कार्यालय की ओर से आनेवाले सभी रास्तों के अलावा, कोर्ट कैदी हाजत से कोर्ट परिसर तक, कोर्ट परिसर के विभिन्न रास्ते के अलावा अन्य संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि इस कार्य की जिम्मेवारी बेल्ट्रॉन कंपनी को दी गयी है. कैमरा लगाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा.
निबंधन व कोर्ट परिसर से हटेगा अतिक्रमण: सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर व आस-पास से अवैध ढंग से बनी दुकानों को हटाया जायेगा. अवैध दुकानों की सूची बनायी जा रही है. अवैध दुकानें हटाने का उद्देश्य यह भी है कि कैमरा लगाने व कैमरा से नजर रखने में कोई कठिनाई नहीं हो. कुछ कैदियों को दुकानों पर भी घूमते देखा जाता है जो अब बंद हो जायेगी.
करीब 15 हजार लोग आते हैं प्रतिदिन : मोतिहारी कोर्ट परिसर में अभी करीब 32 कोर्ट संचालित हो रहे हैं. जहां विभिन्न मामलों की सुनवाई में भाग लेनेवालों की संख्या 12-15 हजार के करीब है. इन कोर्ट में साधारण से गंभीर मामलों के आरोपी पेश होते हैं जिन्हें जेल से कोर्ट हाजत तक पूरी सुरक्षा में लाया जाता है.
यहां भी घट चुकी है कई बड़ी घटना: मोतिहारी कोर्ट परिसर में कैदियों के भागने के अलावा कई बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं. इसमें प्रमुख है देवेंद्र दूबे पर जानलेवा हमला, कुख्यात छोटेलाल सहनी की कोर्ट हाजत के पास हत्या, सुरक्षा गार्ड को झांसा दे भाग निकला था कुख्यात कमरूद्दीन, इसके अलावा कई छोटी-बड़ी कैदी भागने की घटनाएं अब भी घट रही हैं.
वर्तमान में भी है सुरक्षा व्यवस्था: विभिन्न जिलों के कोर्ट परिसर में हाल में घटित घटनाओं के बाद यहां कोर्ट परिसर के विभिन्न प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. आउट साइडर गाड़ियों के कोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
जेल से कोर्ट तक कैदी वैन की सुरक्षा में पुलिस वाहन लगाया गया है. कोर्ट के सभी प्रवेश द्वार पर जवानों की तैनाती कर जांच कार्य बढ़ा दी गयी है.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण
कोर्ट परिसर व सभी प्रवेश मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगाये जायेंगे. सुरक्षा को ले परिसर से अवैध दुकानों को हटाया जायेगा. आवश्यकता हुई तो सुरक्षा के और मुकम्मल इंतजाम होंगे.
अनुपम कुमार, डीएम, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement