मुजफ्फरपुर : चोरों ने बुधवार की रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर व साहू रोड में दो बंद घरों का ताला काट हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय दोनों गृहस्वामी अपने-अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. गुरुवार सुबह घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. दोनों पीड़ितों ने ब्रह्मपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
Advertisement
दो बंद घरों से चोरों ने हजारों का माल समेटा
मुजफ्फरपुर : चोरों ने बुधवार की रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर व साहू रोड में दो बंद घरों का ताला काट हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय दोनों गृहस्वामी अपने-अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. गुरुवार सुबह घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. दोनों पीड़ितों ने ब्रह्मपुरा थाने […]
पहली घटना : चोरी की पहली घटना साहू रोड निवासी मोहन कुमार के यहां हुई. मोहन बिहार पुलिस के जवान हैं और वे बीएमपी-6 में तैनात हैं. बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य एक समारोह में शामिल होने के लिए शहर के मिठनपुरा में एक रिश्तेदार के यहां चले गये थे.
इस बीच चोराें ने मौका पाकर मेन गेट और दो कमरों का ताला तोड़कर दस हजार रुपये नकद, कीमती कपड़े और आभूषण समेत 70 हजार की संपत्ति चोरी कर ली.
दूसरी घटना : राहुल नगर निवासी रमन कुमार के घर हुई. वह एसबीआइ में कार्यरत हैं. चोर ने घर की छत से बालकोनी में घुसकर लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ली.
सीबीआइ ने छह छात्रों को किया तलब
व्यापमं घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआइ को मिले हैं पुख्ता सबूत
सीबीआइ ने व्यापमं घोटाले में एसकेएमसीएच के छह छात्रों को पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया है. कॉलेज के प्राचार्य
को सभी छात्रों को कागजात के साथ भेजने को कहा गया है.
व्यापमं घोटाले में एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के छह छात्रों से सीबीआइ पूछताछ करेगी. उक्त छात्र बैच 2010-12 के हैं. इन सभी छह छात्रों के खिलाफ सीबीआइ को पुख्ता सबूत मिले हैं. इसके लिए छात्रों को भोपाल बुलाया गया है. सीबीआइ ने एसकेएमसीएच के प्राचार्य को इन सभी छात्रों को आवश्यक दस्तावेज के साथ भेजने के लिये तलब किया गया है.
सूत्रों की मानें तो कॉलेज में आये सीबीआइ को संबंधित छात्रों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले थे. इसके बाद इन
सभी छात्रों को घोटाले से संबंधित जानकारी के लिए बुलाया जा रहा है. जिन छात्रों को बुलाया गया है, उन सभी ने वर्ष 2010 से 12 के बीच एसकेएमसीएच में दाखिला लिया था.
चार माह पूर्व सीबीआइ ने प्राचार्य से 2007 से 2013 तक के छात्रों का फोटो, पता व अन्य ब्योरा मांगा था. प्राचार्य ने पांच सौ से अधिक छात्रों का ब्योरा सीबीआइ को भेज दिया था. लेकिन इन ब्योरा से सीबीआइ संतुष्ट नहीं है. इसे लेकर एक बार फिर सीबीआइ ने इन छात्रों के कागजात के साथ तलब किया है.
सूत्रों के अनुसार, छह की तसवीर व्यापमं परीक्षा के प्रवेश पत्र से मिली थी. चार माह पूर्व सीबाआइ ने संबंधित
छात्रों के मोबाइल नंबर, घर का पता सहित अन्य गोपनीय रिपोर्ट ली थी. छह छात्रों से जुड़ी गोपनीय रिपोर्ट चार माह
पूर्व मांगी गयी थी. अब इन संदिग्ध
छात्रों को पूछताछ के लिए भोपाल
बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement