13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर 24 परगना में डेंगू ने दो और लोगों की जान ली

कोलकाता: राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को उत्तर 24 परगना में डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर दस हो गयी है. सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर 24 परगना है. सॉल्टलेक के भारतीय विद्या भवन के […]

कोलकाता: राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को उत्तर 24 परगना में डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर दस हो गयी है. सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर 24 परगना है. सॉल्टलेक के भारतीय विद्या भवन के दो छात्रों की डेंगू से मौत हो चुकी हैजिले में सैकड़ों लोग इससे पीड़ित हैं. गौरतलब है कि मंगलवार रात हावड़ा में एक कॉलेज छात्र की डेंगू से मौत हो गयी थी.
जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना के दमदम व बारानगर में गुरुवार को डेंगू से मौत के मामले सामने आये हैं. रविवार को दमदम निवासी गौरव साहा (15) को तेज बुखार की शिकायत पर बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में भरती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी देने की बात थी, लेकिन सुबह अचानक उसकी मौत हो गयी. मरीज के परिजनों का आरोप है कि गौरव डेंगू की चपेट में था. जब वह स्वस्थ नहीं था, तो उसे अस्पताल के छोड़ने का निर्णय कैसे लिया गया. इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर माहौल को शांत किया. स्वास्थ्य विभाग ने गौरव की मौत डेंगू से होने की पुष्टि की है.

उधर, बारानगर के सात नंबर वार्ड के महाराजा नंदकुमार रोड निवासी प्रनति भट्टाचार्य (20) की मौत एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो गयी. बताया जा रहा है कि युवती डेंगू की चपेट में थी. उधर, राज्य में अब तक डेंगू से दस लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. 1117 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. कोलकाता में 135 लोग डेंगू की चपेट में हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्वरंजन सत्पथी बताया कि गुरुवार को जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक की मौत डेंगू की वजह से हुई है, जबकि दूसरी घटना की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें