24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत में दलित की मौत, 12 पुलिसकर्मी निलंबित

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां चौकी में आज दोपहर पुलिस हिरासत में एक दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस घटना के बाद कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने अहिरवां चौकी प्रभारी समेत सभी 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है तथा शव […]

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां चौकी में आज दोपहर पुलिस हिरासत में एक दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस घटना के बाद कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने अहिरवां चौकी प्रभारी समेत सभी 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच के आदेश दे दिये है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है और घर वालों ने इस मामले में चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी लिखाई है.

परिजनों ने विरोध में किया सड़क जाम

इस घटना के विरोध में परिजनों ने चकेरी पुलिस स्टेशन के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया और पुलिस स्टेशन पर मामूली पथराव भी किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इलाके में हुुई लूट के मामले में पूछताछ के लिये शिव कटरा के कमलवाल्मीकि :26: को कल रात अहिरवां चौकी लाया गया था और उससे पूछताछ की गयी थी, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया था. आज दोपहर करीब दो बजे जब एक दो पुलिसकर्मियों को छोड़कर सब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर गये थे तब राजू की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

पुलिस चौकी में पाया गया शव

माथुर ने बताया कि कमल का शव चकेरी की अहिरवां पुलिस चौकी में पाया गया है. उसने आत्महत्या की है या उसकी पिटाई के कारण मौत हुई है. इसकी जांच के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में अहिरवां चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह सहित 12 पुलिस के सिपाहियों को तुरंत निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है. एसएसपी से कहा गया कि घर वाले पुलिस द्वारा पिटाई का आरोप लगा रहे है और उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी लिखाई है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगर पिटाई की बात सामने आती है तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस चौकी पर परिजनों ने किया पथराव

उधर, कमल के घर वालों ने चकेरी पुलिस स्टेशन के सामने कमल की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुये सड़क जाम कर दी और पुलिस स्टेशन पर मामूली पथराव भी किया. इस बीच चकेरी पुलिस स्टेशन कोवाल्मीकि समाज के लोगों ने घेर लिया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शाम को खुलवाया. पथराव में अभी तक किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आयी है. गौरतलब है कि पहले इस मामले में एक अन्य व्यक्ति राजू मिस्त्री की मौत की बात सामने आयी थी, लेकिन राजू के घर वालों ने शव देखकर उसे राजू का शव होने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें