20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनछेदवा है गृहभेदन गिरोह का सरगना

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर शमशान घाट से गिरफ्तार विजय सहनी उर्फ कनछेदवा गृहभेदन गिरोह का सरगना है. उसने सदर पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उसके गिरोह में नवल साह, जावेद उर्फ चौआ, तपेश्वर महतो उर्फ चेलवा, विजय महतो, किशुन और मो इमरान शामिल हैं. सभी ने मिलकर शहरी के विभिन्न इलाकों में दो दर्जन […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर शमशान घाट से गिरफ्तार विजय सहनी उर्फ कनछेदवा गृहभेदन गिरोह का सरगना है. उसने सदर पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उसके गिरोह में नवल साह, जावेद उर्फ चौआ, तपेश्वर महतो उर्फ चेलवा, विजय महतो, किशुन और मो इमरान शामिल हैं. सभी ने मिलकर शहरी के विभिन्न इलाकों में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

उसने बताया कि गिरोह दो गुट में बंटकर चोरी की घटना को अंजाम देता है. एक गुट में तीन से चार लोग रहते हैं. गुट में शामिल एक साथी का काम दिन में बंद घर की रेकी कर उसके अंदर जाने व बाहर आने के रास्तों का पता लगाकर दूसरे साथी को बताना है. फिर गुट के दूसरे साथी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

सदर पुलिस ने सोमवार की रात सिकंदरपुर स्थित शमशान घाट के समीप छापेमारी कर विजय सहनी और नवल साह को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से चार कारतूस व चोरी के 24 हजार एक सौ रुपये बरामद हुए थे. पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया.
शमशान घाट में बंटता था चोरी का सामान : विजय ने बताया कि चोरी में जो भी सामान हाथ लगता था, उसे सिकंदरपुर शमशान घाट में लाकर सभी में बराबर-बराबर बांटता था. उसके बाद सभी सदस्य अपने-अपने घर चले जाते थे. वहीं चोरी में हाथ लगे आभूषण व अन्य कीमती सामान को फरदोगोला के विजय सोनार व धर्मशाला चौक के नवल सोना के यहां बेचते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें