मामले में दोनों आरोपित पुलिस पकड़ से फरार चल रहा है. उक्त आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एमपी एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स), भोपाल द्वारा 3000-3000 रुपये का इनाम घोषित है. जो भी व्यक्ति इन दोनों के संबंध में एसटीएफ भोपाल को सूचना देगा उन्हें 3000 रुपये की राशि इनाम स्वरूप दी जायेगी. बुधवार को एसटीएफ, भोपाल टीम ने आरोपित हिमांशु व सुधांशु के खिलाफ बिलासी मुहल्ला स्थित घर, नगर थाना परिसर व अन्य स्थानों में इश्तेहार चस्पा किया और लौट गया. एसटीएफ टीम में कांस्टेबल संतोष मिश्र भी शामिल थे.
Advertisement
अपराध: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपितों की है तलाश, भोपाल से देवघर पहुंचा एसटीएफ
देवघर : मध्य प्रदेश में रेलवे में भर्ती के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों से ठगी करने के दो आरोपितों की तलाश में मध्य प्रदेश एसटीएफ,भोपाल की दो सदस्यीय टीम देवघर पहुंची है. एसटीएफ टीम देवघर स्थित बिलासी टाउन के हरिहर बाड़ी मुहल्ले के शांति भवन निवासी हिमांशु शेखर सिंह व सुधांशु शेखर सिंह […]
देवघर : मध्य प्रदेश में रेलवे में भर्ती के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों से ठगी करने के दो आरोपितों की तलाश में मध्य प्रदेश एसटीएफ,भोपाल की दो सदस्यीय टीम देवघर पहुंची है. एसटीएफ टीम देवघर स्थित बिलासी टाउन के हरिहर बाड़ी मुहल्ले के शांति भवन निवासी हिमांशु शेखर सिंह व सुधांशु शेखर सिंह पिता शशि शेखर सिंह को तलाश कर रही है.
एसटीएफ, भोपाल के हेड कांस्टेबल शिवमंगल सिंह ने बताया कि हिमांशु व सुधांशु ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के बेरोजगार युवक-युवतियों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार के हाजीपुर, पटना व कई अन्य शहरों में बुलाया. उन सभी से मोटी रकम की ठगी कर ये लापता हो गये. इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर वर्ष 2013 में हिमांशु शेखर सिंह पर अपराध कांड संख्या 37/2013 व 94/2013 तथा सुधांशु शेखर सिंह पर 156/2013 पर दर्ज कर अनुसंधान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement