10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से कई कांवरिये घायल

जसीडीह. थाना क्षेत्र के जसीडीह सिनेमा हाॅल मोड़ के समीप हाइवा व कांवरियों से भरे ट्रैक्टर की टक्कर में तीन कांवरिये घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नंबर बीआर 11एल 3437 बिहार के पूर्णिया जिला के भवानीपुर सोनडीहा गांव से लगभग दो दर्जन कांवरियाें को लेकर बुधवार को बाबाधाम से बासुकिनाथ जा रहा था. […]

जसीडीह. थाना क्षेत्र के जसीडीह सिनेमा हाॅल मोड़ के समीप हाइवा व कांवरियों से भरे ट्रैक्टर की टक्कर में तीन कांवरिये घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नंबर बीआर 11एल 3437 बिहार के पूर्णिया जिला के भवानीपुर सोनडीहा गांव से लगभग दो दर्जन कांवरियाें को लेकर बुधवार को बाबाधाम से बासुकिनाथ जा रहा था.

इसी दौरान जसीडीह सिनेमा हाॅल के समीप दर्दमारा से आ रहे हाइवा जेएच 04 एच 0993 को पास देने के क्रम में हाइवा से उलझ गया. ट्रैक्टर में बांस से बनायी छत उखड़ने से करीब आधा दर्जन कांरवियों को आंशिक चोटें आयीं. इसमें जानकी देवी, जयप्रकाश मंडल, कालेश्वर मंडल, चन्द्र किशोर रजक समेत कई लोग घायल हो गये.

इसके बाद कांरवरियों ने हाइवा के उपचालक की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना से एएसआई ब्रह्मदेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर हाइवा के उपचालक चन्द्रकिशोर यादव को हिरासत में ले लिया. हाइवा समेत उसे थाना लाया गया. घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक जसीडीह-दर्दमारा सड़क जाम रही. घटना को लेकर देर शाम तक थाना में किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें