इस दौरान तस्करों ने सभी नाबालिग को पुराने बुकिंग काउंटर के पास बैठा कर टिकट लेने गया था. जांच के दौरान बैठे बच्चों को देखा गया.
पूछताछ करने पर मामला सामने आया. नाबालिग को थाना लाकर से पूछताछ करने पर पता चला कि तस्कर द्वारा सभी नाबालिग को पटना ले जाने की कोशिश में थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी तस्कर मौका का फायदा उठा कर भाग निकला. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मदुसुदन दे, चाईल्ड लाईन के कुमारी आभा, इक्रांत समेत कई लोग थे.