लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शहर के बीचोंबीच एक व्यक्ति ने आज चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. इस हमले में पांच अन्य घायल हुए हैं जिन्हें फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में रसल स्क्वेयर में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर तब पहुंचे जब उन्हें कॉल किया गया कि रसल स्क्वेयर में एक युवक ने चाकू से लोगों पर हमला कर दिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि हमले की जांच के क्रम में वह इसके चरमपंथी घटना होने की संभावना की भी तलाश कर रही है.
फिलहाल इलाक़े में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस की घेराबंदी को बढ़ा दिया गया है.
लंदन पुलिस ने कहा है कि शहर के मध्य हिस्से में चाकू से किए गए हमले में एक महिला की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं. लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से आज सुबह जारी बयान में कहा गया कि यह हमला कल रसेल स्कवायर में हुआ. यह ब्रिटिश म्यूजियम के नजदीक है. बयान में कहा गया कि मौके पर मौजूद छह लोगों का उपचार किया गया और इनमें से एक महिला की बाद में मौत हो गई. बाकी लोगों की मौजूदा स्थिति की जानकारी अभी नहीं है.
बयान में कहा गया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक पुलिस अधिकारी ने टेसर स्टन गन का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कहा कि इस हमले के पीछे की एक वजह आतंकवाद हो सकता है. इससे इतर कोई जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई है.