19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हावड़ा में डेंगू से छात्र की मौत

कोलकाता/हावड़ा. कोलकाता के साथ ही डेंगू ने हावड़ा को भी चपेट में ले लिया है. मंगलवार देर रात डेंगू से कॉलेज छात्र फहीम अहमद (22) की मौत हो गयी. मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा निवासी फहीम अग्रसेन कॉलेज का छात्र था. 27 जुलाई को बुखार होने पर परिजनों ने उसे हावड़ा के एक नर्सिंग होम में […]

कोलकाता/हावड़ा. कोलकाता के साथ ही डेंगू ने हावड़ा को भी चपेट में ले लिया है. मंगलवार देर रात डेंगू से कॉलेज छात्र फहीम अहमद (22) की मौत हो गयी. मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा निवासी फहीम अग्रसेन कॉलेज का छात्र था. 27 जुलाई को बुखार होने पर परिजनों ने उसे हावड़ा के एक नर्सिंग होम में भरती कराया. हालत में सुधार नहीं होने पर उसे कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान मंगलवार रात उसकी माैत हो गयी.

इस बीच, डेंगू से मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है. कोलकाता में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली सहित राज्य में कई जगहों पर सैकड़ों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. उधर, डेंगू को लेकर बुधवार दोपहर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री शशि पांजा ने हावड़ा अस्पताल का जायजा लिया. अस्पताल में खामियां मिलने पर उन्होंने डॉक्टरों की जमकर क्लास ली.

जानकारी के अनुसार, हावड़ा में तीन दर्जन लोग डेंगू से पीड़ित हैं. डेंगू से टिकियापाड़ा निवासी छात्र की मौत की खबर से लोगों में दहशत फैल गयी. जो लोग बुखार या अन्य बीमारी से पीड़ित थे, वह अस्पताल पहुंच गये. इस समय हावड़ा के तमाम सरकारी व निजी अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. अस्पतालों में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. बुधवार सुबह से देर रात तक डेंगू से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया.
झाड़ग्राम की महिला की मौत हुई है: राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्व रंजन सत्पथी ने बुधवार को बताया कि राज्य में डेंगू से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है और 995 पीड़ित हैं. मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के जगदल में अज्ञात बुखार से एक महिला की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि इस महिला की मौत भी डेंगू से हुई है. उधर, एनआरएस अस्पताल में डेंगू से विजया बेरा (45) नाम की महिला की मौत हुई है. वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झाड़ग्राम की रहने वाली थी. माना जा रहा है कि राज्य में डेंगू से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्लड बैंकों‍ को सतर्क रहने का निर्देश: राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ विश्वरंजन सत्पथी ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी ब्लड बैंकों को सतर्क रहने को कहा गया है. ब्लड बैंकों में प्लेटलेट व विभिन्न ग्रुप के रक्त का स्टॉक रखने की सलाह दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी मच्छर का लार्वा तलाश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें