सिल्ली : जंगली हाथियों ने मंगलवार की देर रात प्रखंड के हरीडीह, हाकेदाग व पीपरदाग इलाकेे में कहर बरपाया. करीब 14 की संख्या में हाथियों का एक दल स्वर्णरेखा नदी के निकट के जंगलों से गावों में उतर आये. ग्रामीणों के घरों में घुस कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. फसल को भी रौंद डाला. घरों में रखे धान व अनाज खा गये.
कई लोग बाल-बाल बच गये. कइयों ने तो पेड़ व छतों पर चढ़ कर अपनी जान बचायी. राजकीय मवि हाकेदाग में घुस कर वहां रखे एमडीएम का चावल खा गये. अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया. पीपरदाग आंगनबाड़ी केंद्र को भी नुकसान पहुंचाया. केंद्र की सेविका चंचला भोक्ता ने बताया कि केंद्र में रखे एक सौ किलाे चावल हाथी खा गये. चार खिड़कियों को भी तोड़ दिया. हाथियों के आंतक से आसपास के क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.
वन विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे :
घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहू, मुखिया प्रतिनिधि विजय महली समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रभावितों के घर जाकर नुकसान का जायजा लिया. वहीं वनपाल अरविंद सिंह ने भी घटना के प्रभावितों से जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हाथी भगाओ दल हाथियों को भगाने का काम कर रहा है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाथी भगाओ दल नहीं पहुंचा है.