22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर प्लांट पर मिलेगा 80% अनुदान

पहल. बिजली की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात, ऊर्जा की होगी बचत सीवान : अब आपके घरों के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर सोलर प्लांट लगेंगे. इसके लिए विकास शाखा ने जिले में 183 लोगों को चिह्नित किया है, जिन्होंने सोलर प्लांट के लिए आवेदन दिया था. जल्द ही सभी प्रक्रियाएं पूरी होते ही सोलर […]

पहल. बिजली की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात, ऊर्जा की होगी बचत

सीवान : अब आपके घरों के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर सोलर प्लांट लगेंगे. इसके लिए विकास शाखा ने जिले में 183 लोगों को चिह्नित किया है, जिन्होंने सोलर प्लांट के लिए आवेदन दिया था. जल्द ही सभी प्रक्रियाएं पूरी होते ही सोलर प्लांट लग जायेगा. यह प्लांट मुख्यमंत्री नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा योजना से लगेगा.
इसके लग जाने से बिजली की समस्या से निजात मिल जायेगी. पहले बिजली नहीं रहने पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लालटेन युग में जीवन बसर करने को विवश होना पड़ता था. लेकिन इसके लग जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इससे पूरे घर को बिजली की सप्लाइ दी जायेगी. इससे मोटर भी चलाया जा सकेगा.
इस योजना को लेकर विभागीय कार्य प्रगति पर है. यह योजना बिहार रिनुअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा पूरी की जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार, इस प्लांट को लगाने में लगभग डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता है, लेकिन 30 हजार में ही छूट पर लग जायेगा.
छत पर लगेगा सोलर प्लांट : ब्रेडा द्वारा सोलर प्लांट चयनित लोगों के घर की छतों पर लगाया जायेगा. विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि जिले में सोलर प्लांट के लिए आवेदन देनेवाले लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा. जल्द ही इन लोगों से बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से राशि जमा करा ली जाये. यह सोलर प्लांट एक केवीए पावर का होगा, जो 1000 वाट बिजली का उत्पादन करेगा. इसको लेकर लाभुकों की छत का भी मुआयना विभाग द्वारा किया जायेगा, ताकि इसका सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध होने पर इस प्रोजेक्ट को लगाया जायेगा. यह योजना पूरे बिहार में चलायी जा रही है.
एक सामान्य परिवार के सभी कार्य होंगे पूरे : सोलर प्लांट लग जाने से एक सामान्य परिवार की सभी कार्य पूरा हो जायेंगे. इस सोलर प्लांट के माध्यम से लाइट, पंखा, टीवी, मोटर सहित अन्य विद्युत उपकरणों का संचालन किया जा सकता है. लोगों का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है. जिससे लोगों को बिजली गुल होने की समस्या से काफी निजात मिलेगी. पहले लोगों को गांवों में बिजली नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और गरमी के मौसम में लोगों को छतों या खुले में जाना पड़ता था. साथ ही बच्चों की पढ़ाई में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब इस सोलर प्लांट के लग जाने से इन सभी समस्याओं से निजात मिल जायेगी.
विकास शाखा जुटा है विभागीय प्रक्रिया पूरी करने में : सीवान जिले में 183 लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए विभाग ने चयन किया है. इन सभी ने सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन दिया था. इसकी विभागीय प्रक्रिया पूरा करने में विकास शाखा जुट गया है, ताकि जल्द-से-जल्द लाभार्थियों को सोलर प्लांट लगाया जा सके. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चयनित लोगों को अब ड्राफ्ट बनाने के लिए सूचना दी जायेगी, ताकि ब्रेडा को काम में सहूलियत हो सके और ड्राफ्ट बनने के बाद उसे भेजा सके.
एक केवीए पावर का होगा सोलर प्लांट
लालटेन युग में जीने को अब विवश नहीं होंगे लोग
ब्रेडा को देना होगा 30 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट
जिले में 183 लोगों ने दिया आवेदन
देनी है महज 20 प्रतिशत राशि
जिले में चयनित लोगों के घरों में 80 प्रतिशत की छूट पर सोलर प्लांट लगाया जाना है. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही उन लोगों के घरों में सोलर प्लांट लगा दिया जायेगा. इसके लिए चयनित लोगों को 20 प्रतिशत ही राशि देनी है.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें