नयी दिल्ली : लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार राज्यसभा से जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक सर्वसम्मती के साथ पारित हो गया. आज सदन में करीब आठ घंटे इस विषय पर चर्चा हुई. लंबी चर्चा के बाद राज्य सभा से बिल को पारित कर दिया गया. बिल को लेकर किये गये वोटिंग में जीएसटी के पक्ष में कुल 203 वोट पड़े और विरोध में शून्य. बिल पास होने के बाद अरुण जेटली ने केक काटकर खुशी जतायी.
On this truly historic occasion of the passage of the GST Bill in the Rajya Sabha, I thank the leaders and members of all parties.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा से बिल पास होने के बाद ट्वीट कर सभी पार्टी के नेताओं और सांसदों को बधाई दी. उन्होंने कहा, 21वीं सदी के लिए भारत को अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के अभूतपूर्व फैसले पर हमारे सांसदों को बधाई मिलनी चाहिए.
सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष ने बिल का समर्थन तो किया लेकिन जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से नीचे रखने की मांग की. इधर जीएसटी बिल राज्यसभा से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाईयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया में मोदी सरकार को हर ओर से बधाई मिल रही है.
I congratulate @arunjaitley ji & @narendramodi ji for bringing in economic integration of India by introducing #GSTBill in the country.
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 3, 2016
इस मामले में सबसे आगे रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह. रमन सिंह ने बधाई देते हुए कहा, जीएसटी बिल राज्यसभा से पास होने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देता हूं. भारत के आर्थिक सुधारों की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है.
I congratulate PM Sh @narendramodi and FM Sh @arunjaitely for creating wide consensus on #GSTBill that will benefit all including poor.
— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2016
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी.
Game changer indirect tax reform GST bill passed by 2/3 majority.Kudos to @arunjaitley.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 3, 2016