कोलंबो : टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि पिछले दो दशक में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की पहली जीत ने साबित कर दिया है कि दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद भी श्रीलंका में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. गाले में कल से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले मुरलीधरन ने कहा कि बल्लेबाज कुशाल मेंडिस और स्पिनर लक्षण संदाकान ने नये होने के बावजूद पहले टेस्ट में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई.
मुरलीधरन ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने मेंडिस के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा ,‘‘हमारे यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. इन दोनों युवा खिलाडियों का भविष्य उज्ज्वल है.” उन्होंने हालांकि कहा कि इन्हें अजंता मेंडिस के टेस्ट कैरियर से सबक लेना चाहिये जो अच्छी शुरुआत के बाद उस लय को कायम नहीं रख सके. उन्होंने कहा ,‘‘ अजंता मेंडिस को देखिये. उसने शुरुआत में काफी विकेट लिये लेकिन कुछ श्रृंखलाओं में खराब प्रदर्शन के बाद उस पर दबाव बना और वह रक्षात्मक खेल दिखाने लगा. आज वह कही नहीं है.”