23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, जीएसटी पर क्रिकेट के भगवान सचिन ने क्या कहा

नयी दिल्ली: एक देश एक टैक्स का सपना आज पूरा होने की उम्मीद है जिसपर देश की जनता टकटकी ल्राए बैठी है. आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश किया जाएगा. खबर है कि कांग्रेस भी इस बिल का विरोध नहीं करेगी इसलिए बिल पास होने में अब अड़चन नहीं है. जीएसटी के पास हो जाने […]

नयी दिल्ली: एक देश एक टैक्स का सपना आज पूरा होने की उम्मीद है जिसपर देश की जनता टकटकी ल्राए बैठी है. आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश किया जाएगा. खबर है कि कांग्रेस भी इस बिल का विरोध नहीं करेगी इसलिए बिल पास होने में अब अड़चन नहीं है. जीएसटी के पास हो जाने से हर चीज देश में एक कीमत पर मिलेगी लेकिन सच तो ये है कि जीएसटी लागू होने से काफी कुछ महंगा भी होने की उम्मीद है.

इस बिल का समर्थन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने भी किया है. उन्होंने कहा है कि एक देश एक टैक्स से देश को लाभ होगा. इस बिल में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की दर 18 फीसदी रखे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. यदि ऐसा होता है तो जिन चीजों पर टैक्स की मौजूदा दर 18 फीसदी से ज्यादा है, वो टैक्स का बोझ घटने से सस्ती हो जाएंगी जबकि जिन पर टैक्स 18 फीसदी से कम है, वो टैक्स बढ़ने की वजह से महंगी हो सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें