Advertisement
नियमित रूप से केंद्र का संचालन करें : उपाधीक्षक
नगरऊंटारी : अनुमंडल अस्पताल के सभागार में मंगलवार को उपाधीक्षक राजेंद्र द्विवेदी ने सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम व एमपीडब्लू के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी एएनएम व एमपीडब्लू को नियमित रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्र को खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान केंद्र बंद पाये जाने तथा केंद्र बंद […]
नगरऊंटारी : अनुमंडल अस्पताल के सभागार में मंगलवार को उपाधीक्षक राजेंद्र द्विवेदी ने सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम व एमपीडब्लू के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी एएनएम व एमपीडब्लू को नियमित रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्र को खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान केंद्र बंद पाये जाने तथा केंद्र बंद रहने की शिकायत मिलने पर संबंधित एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में उपाधीक्षक ने सभी केंद्र में हो रहे प्रसव व टीकाकरण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मलेरिया व डायरिया के प्रकोप होने पर उसकी तत्काल सूचना अस्पताल को दें. उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि दवा समाप्त होने पर अस्पताल से दवा प्राप्त कर लें. उन्होंने सभी संबंधित एएनएम को अपने स्वास्थ्य उपकेंद्र में रहने का निर्देश दिया, ताकि प्रसव करानेवाली महिलाअों को भटकना नहीं पड़े.
बैठक में अस्पताल के प्रधान सहायक राजेश कुमार, विपेश कुमार, करुणा कुमारी, एएनएम सुषमा गुप्ता, सोना कुमारी, अंजना कुमारी, रंजू कुमारी, कल्पना कुमारी, फूलकुमारी तिर्की, विंपी, सोना, ममता, एमपीडब्लू अशफाक अहमद,विनीत, शैलेश, नंदकुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement