19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा डीएसपी ने जांच की

मामला आइआरबी में रसोइया चंदन कुमार रवि की मौत का पाटन : पाटन के कारीहार निवासी चतरा में आइआरबी में रसोइया पद पर कार्यरत चंदन कुमार रवि की मौत के मामले की जांच करने चतरा कृष्ण कुमार गांव पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. चंदन कुमार के परिजनों से हुई मौत की जानकारी प्राप्त की. […]

मामला आइआरबी में रसोइया चंदन कुमार रवि की मौत का
पाटन : पाटन के कारीहार निवासी चतरा में आइआरबी में रसोइया पद पर कार्यरत चंदन कुमार रवि की मौत के मामले की जांच करने चतरा कृष्ण कुमार गांव पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. चंदन कुमार के परिजनों से हुई मौत की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की.
मालूम हो कि आइआरबी केंद्र चतरा में रसोइया चंदन कुमार रवि की मौत तब हुई थी, जब अनियमितता की शिकायत मिलने पर सरकार ने राज्य के सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली रद्द कर दी. परिजनों ने बताया कि चंदन को जब बरखास्त कर दिया गया, तो वह काफी सदमे में आ गया था. परिजनों के अनुसार उसकी मौत ह्रदयगति रुकने से हो गयी थी.
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि चंदन कुमार ने नौकरी पाने के लिए तीन लाख रुपये का रिश्वत भी दिया था, जिसके सदमे को वह बरदाश्त नहीं कर सका था. उसने रिश्वत देने के लिए कर्ज लिया था. सभी मामले की जांच डीएसपी ने किया. जांचोपरांत उन्होंने कहा कि उनके परिजनों ने जो कुछ भी बताया है, उसे उन्होंने गहराई से छानबीन की है. इस मामले की रिपोर्ट वह विभाग को सापैंगे. मौके पर थाना प्रभारी अर्जुन गोप सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें