भागलपुर : सबौर प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की पहली सामान्य बैठक में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्राें पर मध्याह्न भोजन, डीलर की मनमानी, इंदिरा आवास वितरण, जर्जर बिजली तार-पोल, स्वास्थ्य आदि का मुद्दा छाया रहा. बैठक में सर्वसम्मति से इंदिरा आवास 2011 की सूची के लाभुकों का चयन ग्राम सभा में करने और सूची जांच कर योग्य लाभुकों का चयन करने की सहमति बनी.
प्रमुख अभय कुमार सिंह ने सभी सदस्यों की समस्या को शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में प्रमुख अभय कुमार सिंह, उप प्रमुख बहुरन मंडल, बीडीओ रघुनंदन आनंद, सीओ मालती कुमारी, सीडीपीओ मीना कुमारी, सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति आदि उपस्थित थे.
किसने क्या कहा : खानकित्ता के मुखिया ने मध्य विद्यालय खानकित्ता में तीन माह से एमडीएम बंद होने व पंचायत में बिजली के जर्जर तार को बदलने की मांग की. शंकरपुर पंचायत के मुखिया राजेश मंडल ने मध्य विद्यालय शंकरपुर में चार माह से एमडीएम बंद रहने की शिकायत दर्ज करायी. उनका कहना था कि चावल सड़ा हुआ होने के कारण एमडीएम नहीं बन रहा है. एमडीएम प्रभारी दुर्गा कुमारी ने बताया कि चावल को इनहेल कर खाना बन सकता है. ममलखा की मुखिया कल्याणी देवी ने बताया कि उनके पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका अपने घर से खाना बना कर लाती है. केंद्र पर खाना नहीं बनता है. लैलख के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने जर्जर बिजली तार से ग्रामीणों पर खतरा मंडराने की शिकायत की. उन्होंने पंचायत में नाले के अभाव में हो रही पेरशानी से सदन को अवगत कराया. बैजलपुर के मुखिया ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों को नियुक्त करने की मांग. इस पर चिकित्सा प्रभारी ने एएनएम को सोमवार व गुरुवार को केंद्र पर रहने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों उपस्थिति 125 दिखाने और केंद्र पर मात्र 25 बच्चे के ही आने की बात कही. बरारी के मुखिया मनोज मंडल ने विकास मित्र को फोन करने पर नहीं आने की शिकायत की.