22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फीट गड्ढे में सड़क

74 किमी दूरी तय करने में लगते हैं अतिरिक्त ढाई घंटे स्टेट हाइवे 19 : 50 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, मरम्मत की तरह भी अबतक नहीं हो सका काम भागलपुर : भागलपुर से हंसडीहा तक स्टेट हाइवे 19 होकर सफर करना किसी यातना को झेलने से कम नहीं है. लोगों की आंखों […]

74 किमी दूरी तय करने में लगते हैं अतिरिक्त ढाई घंटे

स्टेट हाइवे 19 : 50 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, मरम्मत की तरह भी अबतक नहीं हो सका काम
भागलपुर : भागलपुर से हंसडीहा तक स्टेट हाइवे 19 होकर सफर करना किसी यातना को झेलने से कम नहीं है. लोगों की आंखों में धूल झोंकती इस सड़क पर गड्ढे ज्यादा और सड़क कम ही रह गयी है. कहीं पांच फीट के गड्ढे हैं, तो कुछ जगहों पर यह मैदान में तब्दील है. स्थिति यह है कि 74 किमी (भागलपुर से हंसडीहा तक) की दूरी तय करने में लोगों को अतिरिक्त साढ़े पांच से छह घंटे लग जाते हैं, जबकि सड़क अच्छी हो तो ढाई घंटे में यह दूरी तय की जा सकती है. फिलहाल 50 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कटिहार की टॉप लाइन एजेंसी करा रही है. लेकिन एजेंसी काम कम और बहानेबाजी ज्यादा कर रही है. विभागीय अधिकारी भी बेफिक्र बने हैं. इसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी कांवरियों को हो रही है.
बाबा बासुकीनाथ धाम तक जाते-जाते उनका हौसला पस्त हो जाता है. बता दें कि सड़क निर्माण शुरू होने से पूर्व 50 लाख रुपये खर्च कर सड़क की मरम्मत करायी गयी था. कांट्रैक्टर रजौन का था और उसके द्वारा कम से कम चलने लायक भी सड़क तैयार नहीं किया जा सका.
जगदीशपुर से रजौन के बीच सड़क सबसे अधिक खराब
भागलपुर से बाबा धाम जाने में जगदीशपुर से रजौन के बीच सबसे ज्यादा खराब सड़क मिलती है. टेकानी गांव से पहले सड़क पर पांच-पांच फीट तक के गड्ढे बने हैं.
इस कारण यहां जाम भी लगता है और अगर जाम लग गया तो दो-तीन घंटे से पहले जाम नहीं हटता. संझा गांव से लेकर तेरहमाइल और कटियामा तक सड़क पर केवल पत्थर बिछा है, जिससे वाहन स्किट करता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बौंसी और झारखंड के बीच कुछ किमी में पीसीसी सड़क एक तरफ बनी है, तो दूसरे तरफ निर्माणाधीन है.
पीसीसी के किनारे फ्लैंक का निर्माण नहीं होने से अक्सर जाम लगता है. श्याम बाजार से लेकर बौंसी तक सड़क मैदान में तब्दील है.
उड़ती धूल कर रही बीमार
टेकानी से लेकर बौंसी के बीच सड़क पर उड़ती धूल लोगों को बीमार कर रही है. धूल की वजह से दिन में ही अंधेरा छाया रहता है. कुछ जगहों पर आधी सड़क पर निर्माण चल रहा है और आधी सड़क से आवाजाही होती है. इस वजह से भी उड़ती धूल के कारण राहगीरों को परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें