14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां करें पूरी

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक उत्सवी माहौल में समारोह को मनाने को लेकर सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित करने की अपील की आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक एवं उत्सवी वातावरण में आयोजित करने को लेकर बैठक […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्सवी माहौल में समारोह को मनाने को लेकर सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित करने की अपील की
आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक एवं उत्सवी वातावरण में आयोजित करने को लेकर बैठक की गयी. इसमें जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से परस्पर समन्वय स्थापित कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को राष्ट्र की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां करने का अनुरोध किया. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रमना मैदान में प्रात: नौ बजे से राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. झंडोत्तोलन जिले के प्रभारी मंत्री -सह- श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश द्वारा किया जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रात: 6.30 बजे से विभिन्न विद्यालयों के छात्रों/ शिक्षकों एवं नागरिकों द्वारा प्रभातफेरी रमना मैदान से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग होते हुए पुन: रमना मैदान में समाप्त होगा. दोपहर रमना मैदान में फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच किया जायेगा. संध्या छह बजे से स्थानीय नागरी प्रचारणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला सशस्त्र पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, एमएमपी द्वारा आकर्षक परेड किया जायेगा. जिलाधिकारी आवास पर झंडोत्तोलन प्रात: 8.30 बजे, रमना मैदान में झंडोत्तोलन नौ बजे, समाहरणालय में 9.30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9.45 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय में 10 बजे, जिला पर्षद कार्यालय में 10.15 बजे, नगर निगम कार्यालय में 10.25 बजे, एमएमपी में 10.35 बजे, बंदोबस्त कार्यालय में 10.45 बजे, रेड क्रॉस भवन में 11.10 बजे, न्यू पुलिस लाइन में 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. झंडोत्तोलन के पश्चात राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, आरा की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की जायेगी. राष्ट्रीय गान की तैयारी कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संबंधित विद्यालय की प्राचार्या को निर्देश दिया गया.
फैंसी फुटबॉल की तैयारी के लिए उपविकास आयुक्त इनायत खान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, जिला खेल पदाधिकारी, प्रो कमलानंद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य खेल प्रेमियों को शामिल किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम को याद्गार एवं आकर्षक बनाने के लिए अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रो कमलानंद सिंह, प्रो रणविजय सिंह,
सतीश मुन्ना, डी राजन, पवन श्रीवास्तव सहित अन्य संगीत/कला प्रेमी को शामिल किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक पांच अगस्त को अपराह्न चार बजे कृषि भवन सभागार में आयोजित की जायेगी. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि संगीत शिक्षक एवं शिक्षिका को बैठक में, पूर्वाभ्यास में तथा मुख्य समारोह में प्रतिनियुक्त किया जाए.
मुख्य समारोह के लिए वीर कुंवर सिंह मैदान की सफाई/रंगाई इत्यादि कार्य नगर आयुक्त को कराने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल एवं आस-पास बैरिकेडिंग लगाने की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया है. सिविल सर्जन को मुख्य कार्यक्रम स्थल, फैंसी फुटबॉल मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में चिकित्सीय व्यवस्था के साथ एंबुलेस की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम में विधि व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरा सदर को निदेश दिया गया है. आगंतुकों को बैठने की व्यवस्था के लिए जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें