10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IndvWI : भारत ने विंडीज पर कसा शिकंजा, दूसरी पारी में 48 पर गंवाये 4 विकेट

दूसरी पारी में भी विंडीज की खराब शुरुआत किंगस्टन : किंगस्टन (जमैका) मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख मिचौली के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर शिकंजा कस लिया. शमी […]

दूसरी पारी में भी विंडीज की खराब शुरुआत

किंगस्टन : किंगस्टन (जमैका) मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख मिचौली के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर शिकंजा कस लिया.

शमी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले सत्र में सिर्फ 15.5 ओवर में चार विकेट खो दिए और उस पर एक बार फिर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.

इशांत शर्मा (19 रन पर एक विकेट) और अमित मिश्रा (चार रन पर एक विकेट) ने भी एक एक विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित करने वाले भारत से मेजबान टीम अब भी 256 रन पीछे है. लंच के समय पहली पारी में अर्धशतक जडने वाले जर्मेन ब्लैकवुड तीन रन बनाकर खेल रहे थे. कल तीसरे सत्र का खेल बारिश की भेंट चढने के बाद आज भी बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच एक घंटे से भी अधिक समय के विलंब से शुरु हुआ.

वेस्टइंडीज की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही. सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका (01) पारी के तीसरे ओवर में ही इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. वह इशांत की आफ साइड से बाहर की गेंद को छोडना चाहते थे लेकिन समय पर बल्ला नहीं हटा पाए और गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेने के बाद विकेटों पर टकरा गई.

इशांत के इस ओवर के खत्म होते ही तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. लगभग 25 मिनट बाद जब खेल दोबारा शुरु होने लगा तो एक बार फिर काफी तेज बारिश आ गयी जिसके कारण खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटना पडा.

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की आकर्षक शतकीय पारी के बाद भरोसेमंद अजिंक्य रहाणे के नाबाद शतक से भारत ने बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 304 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. रहाणे ने नाबाद 108 रन बनाये, जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के 196 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित की. इसके तुरंत बाद बारिश आ गयी, जिसके कारण तीसरे दिन के आखिरी सत्र का खेल नहीं हो पाया. इससे कैरेबियाई टीम को कुछ राहत मिली, जो सीरीज में शुरू से ही खेल के हर विभाग में जूझ रही है.

हमारी रणनीति केवल एक बार बल्लेबाजी करने की थी : रहाणे

किंगस्टन. भारत के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि टीम की रणनीति वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी केवल एक पारी में बल्लेबाजी करने की थी, जिसमें वह काफी हद तक सफल रही है. उन्होंने कहा, ‘सुबह शुरू में हम सहजता से खेलना चाहते थे. दुर्भाग्य से रिद्विमान साहा लंच से ठीक पहले आउट हो गये. वह साझेदारी हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण थी. हमारी योजना लंच के बाद 300 से अधिक रनों की बढ़त हासिल करने की थी.’ बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया और वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी शुरू नहीं कर पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें