यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है. कांग्रेस के लिए यह विधानसभा चुनाव जहां अस्तित्व की लडा़ई है. वहीं बीजेपी असम चुनाव में मिली बढ़त को गंवाना नहीं चाहती है. क्षेत्रीय पार्टी सपा व बसपा ने अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद करना शुरू कर दिया है. बसपा ने दयाशंकर सिंह के बयान को मुद्दा बनाकर अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंक दिया है.
Advertisement
यूपी में नहीं चल पायेगा प्रियंका का जादू, अखिलेश सीएम के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार : एबीपी -सिसरो सर्वे
यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है. कांग्रेस के लिए यह विधानसभा चुनाव जहां अस्तित्व की लडा़ई है. वहीं बीजेपी असम चुनाव में मिली बढ़त को गंवाना नहीं चाहती है. क्षेत्रीय पार्टी सपा व बसपा ने अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद करना शुरू कर दिया है. बसपा ने दयाशंकर सिंह के बयान को […]
इस बीच न्यूज चैनल एबीपी न्यूज- सिसरो ने एक सर्वे कर यूपी के मिजाज जानने की कोशिश की है. इस सर्वे से कुछ आंकड़े सामने आये हैं. सर्वे के मुताबिक मात्र 19 प्रतिशत लोग यह मानते है कि प्रियंका गांधी का कैम्पेन कांग्रेस को राज्य में वापसी दिला सकती है. 32% फीसदी लोगों की राय है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है.
क्या प्रियंका गांधी कांग्रेस की वापसी करा सकती है ?
19 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की वापसी करा सकती है. वहीं 51 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार का असर यूपी चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है.
यूपी में चुनाव किस मुद्दे पर लड़ा जायेगा
78 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यूपी में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी जायेगी. वहीं 7 प्रतिशत लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में जाति एक अहम फैक्टर बनकर उभर सकता है. 5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में धर्म को मुद्दा बनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री का सबसे पसंदीदा उम्मीदवार
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जलवा अब भी कायम है. सर्वे में 28 प्रतिशत लोगों ने बताया कि अखिलेश यादव अब भी मुख्यमंत्री के रूप में जनता की पहली पसंद बने हुए है. वहीं 25 प्रतिशत लोग चाहते है कि मायावती मुख्यमंत्री बनें. सर्वे में 17 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनते देखना पसंद करते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement