नयी दिल्ली : पहलवान नरसिंह यादव ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से हरी झंडी मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने इस खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए कहा, आप बिना किसी तनाव के ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने पर ध्यान दें.
Advertisement
नरसिंह से पीएम मोदी बोले, आपके साथ अन्याय नहीं होगा
नयी दिल्ली : पहलवान नरसिंह यादव ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से हरी झंडी मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने इस खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए कहा, आप बिना किसी तनाव के ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने पर ध्यान दें. प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की […]
प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के तुरंत बाद संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में इस पहलवान से मुलाकात की. उन्होंने नरसिंह को आश्वासन दिया कि उनके साथ कुछ भी अन्याय नहीं होगा. नरसिंह ने बैठक के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझे शुभकामनाएं दी और मुझे बिना किसी तनाव के ओलंपिक में भाग लेने के लिये कहा. उन्होंने मुझे देश के लिये पदक जीतने पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने इसके साथ ही मुझे आश्वासन दिया कि मेरे साथ कोई अन्याय नहीं होगा. ‘
यह पहलवान 25 जून को डोप परीक्षण में नाकाम रहा था लेकिन उसने दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है. नरसिंह ने अब कहा कि वह इस विवाद को पीछे छोड़कर ओलंपिक में अपनी भागीदारी और वहां पदक जीतने पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि वे मुझसे मिले और उन्होंने मेरा समर्थन किया. मैं लोगों का मेरा समर्थन करने के लिये आभार व्यक्त करता हूं. उम्मीद है कि मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा. मैं कुश्ती महासंघ और मीडिया का भी मेरा समर्थन करने के लिये आभार व्यक्त करता हूं. ‘
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement