मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलेगी जिसमें वह मौजूदा विश्व टी20 चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. दो मैच फ्लोरिडा के फोर्ट लौडरडेल में 27 और 28 अगस्त को खेले जायेंगे, जहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग के मैच आयोजित किये गये हैं. भारत के टीवी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे शुरू होंगे.
अमेरिका में भारतीयों की तादाद देखते हुए बीसीसीआई ने यह शुरुआत की है. धौनी और कोहली के एक टीम में तथा क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो दूसरी टीम में होने से, अमेरिका के खेल प्रेमी एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘नये बाजार और दर्शकों तक पहुंचने के प्रयासों के तहत मुझे यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि टीम इंडिया अमेरिका में मौजूदा विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के साथ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में क्रिकेट प्रेमियों के लिये दो चैम्पियन टीमों को खेलते हुए देखने का बढिया मौका होगा. अमेरिका में इसे सालाना क्रिकेट टूर्नामेंट के रुप में विकसित किया जायेगा. ”