नयी दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस खबर को अवश्य पढें. लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाइब K5 नोट लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत आपकी जेब के लिए परफेक्ट है. आइए आपको हम बतातें है कि यह बेहतरीन स्मार्टफोन फोन अन्य फोन के मुकाबले क्यों बेहतर है….
-K5 नोट स्मार्टफोन 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को उपबल्ध होगा
-K5 नोट 3 GB रैम वैरिएंट वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है.
-इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल की है.
-लेनोवो वाइब K5 नोट स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी-10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
-लेनेवो वाइब K5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी के शौकिन के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी है.
-स्मार्टफोन में पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश भी मौजूद है.
-K5 इस स्मार्टफोन में डॉल्बी अटमॉस वाला 1.5W स्पीकर दिया गया है.
-स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh दी गई.
-इस हैंडसेट में 4G एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है.
-कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी है.
-स्मार्टफोन में एफएम रेडियो भी दिया गया है.
-फोन तीन कलर्स में उपलब्ध है.