11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर पर भगदड़, 24 कांवरिये चोटिल

मुजफ्फरपुर : दूसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया. बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े कांवरियों में आगे बढ़ने को लेकर सोमवार को अहले सुबह भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा कांवरिये चोटिल हो गये. इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार व एसडीओ पूर्वी […]

मुजफ्फरपुर : दूसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया. बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े कांवरियों में आगे बढ़ने को लेकर सोमवार को अहले सुबह भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा कांवरिये चोटिल हो गये. इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को भी चोटें आयीं, लेकिन स्थिति संभल गयी. पुलिस के लाठीचार्ज करने की वजह से स्थिति बिगड़ी. एक जवान की में गंभीर चोट लगी.
प्रशासनिक चूक से मची भगदड़
दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रविवार को दिन से ही बड़ी संख्या में कांवरिये शहर पहुंचने लगे थे. रात साढ़े नौ बजे के आसपास पंकज मार्केट तक लाइन लग गयी थी. इसके बाद लगातार लाइन बढ़ती गयी. उस समय टावर चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशासन की ओर से कंपनी बाग की ओर बैरिकेटिंग की गयी थी, लेकिन भीड़ को देखते हुये ट्रैफिक के जवानों ने अखाड़ाघाट रोड की ओर से रस्सी बांध दी. इसके बाद कांवरियों की भीड़ बढ़ने के साथ लाइन भी बड़ी चली होती गयी. रात लगभग साढ़े तीन बजे टावर चौक पर कांवरियों का बड़ा हुजूम पहुंच गया, तो बिना लाइन ही आगे बढ़ना चाहता था. इस समय पुलिसबल भी काफी कम संख्या में टावर पर थे, जो थे वो लोग वाहनों को नियंत्रित कर रहे थे.
बताते हैं कि कंपनी बाग की ओर लाइन लगी थी, लेकिन अखाड़ाघाट की ओर लाइन लगवानेवाला कोई नहीं था. कांवरिये आगे बढ़ने के चक्कर में टावर पर जमा हो गये और वहां बड़ी संख्या कांवरियों की हो गयी. सभी बिना लाइन के आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस बात का अहसास जब मौके पर तैनात जवानों को हुआ, तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी. मंदिर के पास से एसडीओ सुनील कुमार व सिटी एसपी आनंद कुमार टावर चौक पर पहुंचे. साथ में बड़ी संख्या में पुलिस बल व स्वयं सेवक भी मौके पर पहुंचे गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कांवरिये इधर-उधर भागने लगे, जगह नहीं मिलने के कारण कई कांवरिये गिर गये, जिससे उन्हें चोट लगी.
एक समय लग रहा था कि बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासनिक सूझबूझ से मामला संभल गया और लगभग 15 मिनट की अफरा-तफरी के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. लाइन लगवा कर कांवरियों को जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ाया जाने लगा. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मौके पर कर दी गयी. बताते है कि ये होने के बाद भी सुबह के समय पांच बजे जब स्थानीय लोग बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे, तब भी स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी, लेकिन तुरंत मामला संभल गया. इसके बाद सुबह दस बजे तक पुलिस के जवान मौके पर डटे रहे. हालांकि टावर पर बार-बार लग रहा था कि हालात बिगड़ जायेंगे, क्योंकि यहां पर अखाड़ाघाट व कंपनीबाग से आनेवाले कांवरिये मिल रहे थे. इसके बाद इनकी लाइन आगे बढ़ रही थी.
डाक बम की लाइन में घुसे सामान्य कांवरिये!
दूसरी सोमवारी को प्रशासनिक स्तर पर जो तैयारियां की गयी थीं. वो नाकाफी लग रही थीं. सुरक्षा के नाम पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती थी, लेकिन व्यवस्था नहीं बन पा रही थी. बताते हैं कि डाक बम के लिए बाबा के जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था थी. इसके लिए अलग रास्ता भी था, लेकिन उसकी निगरानी ज्यादा नहीं थी. इस वजह से सामान्य कांवरिये भी डाक बम बन कर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. ये बात जानकार कांवरिये टावर चौक से बिना लाइन के ही आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे थे, क्योंकि वो भी जल्दी से जस्दी बाबा को जल चढ़ा लेना चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें