11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर कोषांग में तैनात होगी पुलिस

मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति सह प्रोवीसी डॉ विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. 29 जुलाई को परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार प्रसाद के साथ कंप्यूटर कोषांग में जबरन घुस कर मारपीट करने को लेकर भर्त्सना की गयी. बैठक में कई बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी. विवि के अधिकारियों पर […]

मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति सह प्रोवीसी डॉ विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. 29 जुलाई को परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार प्रसाद के साथ कंप्यूटर कोषांग में जबरन घुस कर मारपीट करने को लेकर भर्त्सना की गयी. बैठक में कई बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी. विवि के अधिकारियों पर हो रहे हमला पर विवि प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि कंप्यूटर कोषांग में पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराया जाये, ताकि परीक्षा के कार्यों के निष्पादन में परेशानी न हो.
प्रभारी वीसी डॉ सिंह ने कहा कि पलामू पुलिस अधीक्षक से बातचीत हुई है. दो अगस्त से कंप्यूटर कोषांग में पुलिस बल तैनात होगा. कर्मियों को छोड़कर बाहरी किसी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. उन्होंने कहा कि छात्र नेता के नाम पर परीक्षा विभाग के कंप्यूटर कोषांग में प्रवेश कर विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करना व हथियार का भय दिखाना एक छात्र नेता का चरित्र नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि लगातार हो रही घटना से पलामू प्रमंडल का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है. इससे पलामू की छवि खराब की जा रही है. उन्होंने कहा कि विवि के पदाधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को पत्र भेजा जायेगा. राजभवन को भी पूरी घटना की जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. सिडिंकेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गयी है.
प्रभारी वीसी ने कहा कि सुरक्षा के माहौल में परीक्षा विभाग सुचारू से चलेगा. परीक्षा नियंत्रक के साथ हुई मारपीट के बाद चार दिन से कार्य ठप था. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ अमर सिंह, प्रोक्टर बीके गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार प्रसाद, डीएसडब्लू राकेश कुमार सिंह, डॉ एमके दीपक, वीके देवघरिया, एफओ अश्विनी वैद्य, फैयाज अहमद, नवनीत सिंह, आदित्य कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें