कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोदिल धरमपुर गांव में मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कुर्था थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी सह मृतक का भाई विजय कुमार के बयान पर कुर्था थाना में कांड संख्या 119/16 के तहत बयान दर्ज किया गया है. आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा बहन कुसुम कुमारी की शादी वर्ष 2013 में पोदिल धरमपुर गांव निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र रंजीत यादव के साथ हिंदु रीति रिवाज से हुई थी. परंतु शादी के महज कुछ दिन बाद से ही मोटरसाइकिल के लिए हमारी बहन को हमेशा प्रताड़ित करता था. अंतत: 28 जुलाई 2016 को हमारी बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया .
जब हमलोगों को सूचना मिली तो धरमपुर गांव गये तो देखा की हमारी बहन के ससुराल का घर बंद था तथा सभी लोग फरार थे. सूचक विजय कुमार के बयान पर कुर्था थाना में कांड संख्या 119/16 के तहत मामला दर्ज कर सास, ससुर, पति समेत छह लोगों को नामजद बनाया गया है. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि कांड संख्या 119/16 के तहत विजय कुमार के बयान पर छह लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.