12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में थानाध्यक्ष ने महिला से की छेड़खानी, सस्पेंड

बंधक बना थानाध्यक्ष को पीटा फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार की घटना फलका (कटिहार) : शराब के नशे में धुत फलका थानाध्यक्ष ने महिला से छेड़खानी कर दी. घटना फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार की है. रविवार की देर रात करीब 11.10 बजे फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह शराब के नशे में धुत […]

बंधक बना थानाध्यक्ष को पीटा

फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार की घटना
फलका (कटिहार) : शराब के नशे में धुत फलका थानाध्यक्ष ने महिला से छेड़खानी कर दी. घटना फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार की है. रविवार की देर रात करीब 11.10 बजे फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह शराब के नशे में धुत होकर रात्रि गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान सेंट्रल बैंक के पास एक महिला को देख श्री सिंह ने गाड़ी रुकवायी और महिला का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष महिला को अपने निजी वाहन की ओर खींच कर ले जाने लगे. इसी बीच महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन कर आसपास से बड़ी संख्या में लोग जुट गये.
नशे में थानाध्यक्ष…
नशे की हालत में थानाध्यक्ष को देख ग्रामीणों ने उनकी न सिर्फ जम कर धुनाई कर दी, बल्कि जूते-चप्पल की माला पहना कर बाजार में भी घुमाया. ग्रामीणों ने दो घंटे तक थानाध्यक्ष को बंधक बनाये रखा. थानाध्यक्ष की निजी गाड़ी से शराब की खाली व भरी बोतल भी बरामद हुई, जिसे ग्रामीणों ने एसपी सिद्धार्थ माेहन जैन को भी दिखाया. थानाध्यक्ष का निजी चालक सिकंदर महतो भी शराब के नशे में था,
पर वह मौके से भाग निकला. इस घटना में पीड़िता का पुत्र सबा आजम भी पुलिस की धक्कामुक्की में जख्मी हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन, डीएसपी लालबाबू यादव, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष संजय दास, पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार, सेमापुर ओपी प्रभारी अमृत कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझा कर आरोपी थानाध्यक्ष को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ कटिहार ले गये.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ फलका बाजार
फलका थानाध्यक्ष को बंधक बनाकर रखने व मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़ंप मच गया. एसपी के नेतृत्व में आधा दर्जन थाना के थानाध्यक्ष व बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर देर रात पहुंची. फलका बाजार पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए जमकर हंगामा किया और आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की मांग लोग करने लगे.
आरोपी थानाध्यक्ष की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी. थानाध्यक्ष का ब्लड सैंपल तथा स्टमक वाटर (पेट का पानी) 10 एमएल लिया गया तथा उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने का निर्देश दिया है. आरोपी थानाध्यक्ष सुनील सिंह को निलंबित कर दिया गया है. फलका का नया थानाध्यक्ष रंधीर कुमार चौधरी को बनाया गया है.
सिद्धार्थ मोहन जैन, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें