एक दिन में बांका स्टेशन से खुल रही हैं पांच ट्रेनें
Advertisement
सावन में स्टेशन गुलजार, नहीं के बराबर राजस्व
एक दिन में बांका स्टेशन से खुल रही हैं पांच ट्रेनें हर वक्त स्टेशन पर रहती है यात्रियों की भीड़ बांका : बांका स्टेशन पर पूरे सावन माह काफी चहल-पहल देखी जा सकती है. एक दिन में इस स्टेशन से पांच पांच ट्रेन खुल रही है. जिस कारण हर वक्त स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ […]
हर वक्त स्टेशन पर रहती है यात्रियों की भीड़
बांका : बांका स्टेशन पर पूरे सावन माह काफी चहल-पहल देखी जा सकती है. एक दिन में इस स्टेशन से पांच पांच ट्रेन खुल रही है. जिस कारण हर वक्त स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रहती है. स्टेशन पर यात्री रहते है तो फुटकर विक्रेता की भी चांदी रहती है. लेकिन फिर भी रेलवे को राजस्व नहीं आ रहा है.
बांका से चल रही हैं पांच रेलगाड़ियां
बांका स्टेशन से इस वक्त पांच पांच गाड़ी चल रही है. जिसमें से बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गौरखपुर देवघर एक्सप्रेस, सुलतानगंज देवघर पसेंजर, बांका भागलुपर पसेंजर तथा अंडाल बांका पसेंजर ट्रेन शामिल है. इन सावन में इस जिले से काफी संख्या में कांवरिया सुलतानगंज और देवघर जाते है उनकों काफी फायदा हो रहा है.
जानकारी के अभाव में नहीं जुट रही है भीड़
रेलवे के द्वारा मेले के पूर्व किसी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं करने के कारण ही लोगों की भीड़ नहीं जुट पा रही है. जिस कारण सभी रेलगाड़ीयां प्राय: खाली ही अपने गणतब्य स्थान पर पहुंच रही है. इसके अलावे ट्रेनों के समय को भी ध्यान में नहीं रखने के कारण भीड़ नहीं जुट पा रही है.
क्या कहते हैं यात्री
बस के द्वारा भागलपुर से बांका पहुंचे यात्री रमेश कुमार का कहना था कि कहने को तो रेलवे इस वक्त बांका के लिए कई गाड़ी चला रही है लेकिन कोई भी ट्रेन समय से नहीं है. वहीं बस से देवघर जा रही ऋतु का कहना है कि बांका से दो दो गाड़ी देवघर जा रही है लेकिन दोनों ट्रेनों के समय में मात्र आधे घंटे का ही फासला है. अगर एक ट्रेन शाम के वक्त भी रहता तो इससे लोगों को काफी सुविधा मिलती.
ट्रेनों का समय
बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी : 7:40 सुबह
बांका भागलपुर पसेंजर : 10:30 बजे सुबह
सुलतानगंज देवघर डीएमयू : 10:20 बजे सुबह
गौरखपुर देवघर एक्सप्रेस : 12: 40 बजे सुबह
देवघर सुलतानगंज डीएमयू : 4 बजकर 40 मिनट शाम
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
यात्रियों को माइकिंग कर टिकट लेने व ट्रेन के प्रस्थान की सूचना दी जाती है. यात्रियों से निवेदन किया जाता है कि वे टिकट लेकर ट्रेन से कम पैसे में आरामदायक यात्रा करें.
एस खाखा, स्टेशन प्रबंधक, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement