23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने की मंडल कारा की जांच

बांका : बांका मंडल कारा का औचक निरीक्षण सोमवार की शाम अधिकारियों की एक टीम ने किया. अधिकारियों की इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल दंडाधिकारी अविनाश कुमार ने किया. यह एक रूटीन जांच थी. लेकिन औचक होने की वजह से जेल के अधिकारी एवं बंदी टीम को देखते ही सकते में आ गये. जांच टीम […]

बांका : बांका मंडल कारा का औचक निरीक्षण सोमवार की शाम अधिकारियों की एक टीम ने किया. अधिकारियों की इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल दंडाधिकारी अविनाश कुमार ने किया. यह एक रूटीन जांच थी. लेकिन औचक होने की वजह से जेल के अधिकारी एवं बंदी टीम को देखते ही सकते में आ गये.

जांच टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिशंकर कुमार के अलावा सार्जेंट मेजर विनोद कुमार गुप्ता एवं बांका थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल थे. जांच के दौरान अधिकारियों ने सभी 18 वार्डों की स्थिति का मुआयना किया एवं बंदियों तथा जेल कर्मियों से पूछताछ की. जांच संध्या छह बजे के करीब आरंभ हुआ जो करीब डेढ़ घंटे तक चला. जेल के सभी अठारह वार्डों की जांच पड़ताल की गयी. जिसमें पुरूष के 16 वार्ड, महिला के एक वार्ड एवं जेल अस्पताल शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान या परिस्थितियां जेल में नहीं मिली है. सोमवार को मंडल कारा में बंदियों की संख्या 370 थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें