Advertisement
छात्रावास से जब्त मोबाइल का डाटा खंगाल रही पुलिस
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पड़नेवाले सैदपुर छात्रावास संख्या एक में छापेमारी के दौरान जब्त की गयी मोबाइल की डाटा को खंगालनें में पुलिस लगी है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मोबाइल के धारक व उपयोग करनेवाले उपभोक्ता की तलाश की जा रही है. साथ ही आइटी की मदद से दर्ज डाटा […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पड़नेवाले सैदपुर छात्रावास संख्या एक में छापेमारी के दौरान जब्त की गयी मोबाइल की डाटा को खंगालनें में पुलिस लगी है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मोबाइल के धारक व उपयोग करनेवाले उपभोक्ता की तलाश की जा रही है.
साथ ही आइटी की मदद से दर्ज डाटा व किससे बातचीत हुई थी, इस पर भी अनुसंधान किया जा रहा है. बताते चले कि शनिवार की रात असामाजिक तत्वों के होने की सूचना पाकर पुलिस की टीम छापेमारी करने गयी थी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देख भागने के क्रम में मुकेश व बजरंगी नामक छात्र छत से कूदने में जख्मी हो गये थे. जिनको पीएमसीएच में भरती किया गया था. पुलिस ने छापेमारी में पानी टंकी के ऊपर चार जिंदा बम व मोबाइल बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement