पूर्णिया/किशनगंज : नीतीश सरकार बिहार में शराब का सेवन करने वालों को जेल भेज रही है. शराबबंदी का ढींढोरा पीटा जा रहा है. लेकिन पूरी राज्य सरकार ही नशे में डूबी हुई है. उक्त बातें एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कही. वे बायसी अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार शराबबंदी के नाम अनर्गल प्रलाप कर रही है. वास्तव में सरकार की कोशिश आम लोगों को मूल मुद्दे से भटकाना है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि सीमांचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करे. उन्होंने किसानों के लिए फसल क्षति के मुआवजा की मांग की. कहा कि यथाशीघ्र ऐसा नहीं हुआ तो सीमांचल के लोग चक्का जाम करेंगे.
केंद्र पर भी साधा निशाना
श्री ओवैसी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असम में बाढ़ आने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इलाके का भ्रमण करते हैं और 24 घंटे के अंदर राहत वितरण का कार्य भी आरंभ कर दिया जाता है. लेकिन सीमांचल में बाढ़ आने पर लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कहा कि जब तक सरकार का यह नजरिया नहीं बदलेगा, तब तक स्थिति में सुधार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग हेलीकॉप्टर से आते हैं, वोट मांगते हैं. लेकिन आज कुरसी पर बैठे सरकार के कुछ मंत्री किसी भी क्षति से इनकार कर रहे हैं.
ओवैसी ने कहा कि ऐसे नेताओं को सरजमीन देखना चाहिए. ताकि उनका भ्रम और नशा समाप्त हो सके. श्री ओवैसी ने अमौर स्थित मसजिद में नमाज अता की. वही बायसी अनुमंडल के बायसी, अमौर व बैसा प्रखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरउल इमाम, जिलाध्यक्ष शाहनवाज, नदीम अख्तर, गुलाम सरवर, अब्दुल रासीद, फैयाज आलम आदि उपस्थित थे.
बाढ़ पीड़ितों से मुखातिब हों सीएम
किशनगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ से सीमांचल त्रस्त है और प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए है. प्रदेश सरकार बाढ़ से निबटने और राहत सामग्री बांटने में विफल रही है. मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर छोड़ जमीन पर उतर कर बाढ़ पीड़ितों से मुखातिब होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश को सत्ता का नशा चढ़ा है. सीमांचल के बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो सीमांचल की ही जनता उतारेगी नशा. इससे पहले ओवैसी बिहार एआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के साथ किशनगंज के बाद किशनगंज प्रखंड के बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों के बीच खाद सामग्री वितरण किया़ श्री ओवैसी, अख्तरूल ईमान, इसहाक आलम तथा एआईएम का पूरा काफिला फुलबाड़ी, महीनगांव, डेंगा मंझोक, कटहल गांव तथा अन्य आस पास के गांवों दौरा किया़