बिस्फी : विवादित भैरवा मंदिर में इस साल शांतिपूर्वक जलाभिषेक हो रहा है. इस शांति व्यवस्था को बनाये रखने में अधिकारियों के साथ साथ दोनों समुदाय के लोगों की भूमिका सराहनीय रही है. दूसरे सोमवार को करीब 80 हजार लोगों ने कड़ी धूप के बाबजुद भी घंटों लाईन में खड़े होकर उगना महादेव शिवालय मे जालाभिषेक किया.
इस सोमवार को प्रशासन पूरी तरह चौकस रही. जैसे ही रविवार के रात एक बजकर तीस मीनट पर शिव मंदिर का पट खुला ही खुलते ही हाथो मे जल के साथ ही फूल,अक्षत, माला, चंदन, बेलपत्र, के साथ जलाभिषेक के लिये शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया, जो सोमवार को एक बजे तक लगी रही. पूरे प्रखंड क्षेत्र हरहर महादेव के जयघोष के साथ रविवार के संध्या से ही गुंजायमान होने लगा. दूसरी सोमवारी होने के कारण अंतर जिला क्षेत्र के अलावा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से शिव भक्त रविवार के संध्या ही पहुंचना शुरू कर दिया.
धौंस नदी के बलहा घाट से पवित्र जल लेकर उगना महादेव के शिव लिंग पर जल अर्पण किया. श्रद्धालुओं के भीड़ को लेकर बलहा घाट,रमुनिया मोर,मंदिर परिसर सहित कई जगह बैरिकैडिंग की गयी थी. ताकि महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने मे कोई कठिनाई न हो. प्रशासन के द्वारा कांवरियों के सुविधा व सुरक्षा का पूरा प्रबंध था.