25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की छत पर सवार 11 यात्रियों को आरपीएफ ने दबोचा

दरभंगा : पटना-गया रेलखंड पर गत जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में ट्रेन की छत पर सवार होने के कारण हादसा के शिकार हुए यात्रियों की घटना को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने सोमवार को अपने क्षेत्राधीन खंड पर अभियान चलाया. इसमें 11 यात्री पकड़े गये. सभी को चालान कर समस्तीपुर भेजा जा रहा […]

दरभंगा : पटना-गया रेलखंड पर गत जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में ट्रेन की छत पर सवार होने के कारण हादसा के शिकार हुए यात्रियों की घटना को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने सोमवार को अपने क्षेत्राधीन खंड पर अभियान चलाया. इसमें 11 यात्री पकड़े गये. सभी को चालान कर समस्तीपुर भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी से पूर्वाह‍्न करीब दस बजे दरभंगा आयी 75228 डीएमयू सवारी गाड़ी की छत पर कई यात्री सवार थे. पहले से ही आरपीएफ की टीम घात लगाये हुए थी. सभी को गिरफ‍्तार कर लिया गया.

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि इसमें सात छात्र हैं तथा चार व्यवसायी वर्ग के यात्री शामिल हैं. श्री प्रकाश के मुताबिक गया खंड की घटना को देखते हुए अपने क्षेत्र में जागृति अभियान चलाया गया. इसके माध्यम से यात्रियों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. ट्रेन की छत पर अथवा पायदान पर लटककर यात्रा करना उनके लिए खतरनाक तो है ही रेलवे की नजर में यह कानूनन अपराध भी है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें