10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

श्रावण की दूसरी सोमवारी पर शिवमय हुआ अरेराज, अन्य शिव मंिदरों में रही भीड़ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था शिव के जयकारे से गूंंजती रहा शिवनगरी एक बजे रात में ही खोल दिया गया पट तीन किलोमीटर तक लगी लंबी कतार अरेराज : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी व मास की शिवरात्रि को लेकर […]

श्रावण की दूसरी सोमवारी पर शिवमय हुआ अरेराज, अन्य शिव मंिदरों में रही भीड़

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
शिव के जयकारे से गूंंजती रहा शिवनगरी
एक बजे रात में ही खोल दिया गया पट
तीन किलोमीटर तक लगी लंबी कतार
अरेराज : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी व मास की शिवरात्रि को लेकर भूतभावन बाबा पंचमुखी बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की. रविवार की देर रात्रि से ही भक्तों की भीड़ को देखते हुए न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर बीडीओ अमीत कुमार पांडेय, बीएओ राज बिहारी, कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता ओपी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व मंदिर पुजारी प्रमोद पांडे की प्रथम पूजा के बाद एक बजे रात्रि में भक्तों के दर्शन पूजन के लिए पट खोल दिया गया.
पट खुलने से लेकर समाचार प्रेषण तक बोल-बम, जय शिव, हर हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. श्रावण की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार की शाम से ही दूर -दूर से जलभरी कर श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचने लगे थे. रात्रि के 11 बजे से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की की लंबी कतार लग गई. दिन में भीड़ बढ़ती गई. भीड़ को नियंत्रित करने व भक्तों को कतारबद्ध करने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध: श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर रविवार की देर रात्रि से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल को लगाया गया था. प्रवेश व निकास द्वार पर मेटल डिटेक्टर के साथ दो दर्जन सीसीटीवी कैमरा व वाॅच टावर से सुरक्षा की कड़े प्रबंध किए गये थे. गश्ती दल के अलावा सादे लिवास में भी पुलिस पदाधिकारी असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे. वही डीएसपी नुरुल हक दिनभर सुरक्षा को लेकर पड़ाव स्थलों से लेकर मंदिर परिसर तक भ्रमण कर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते देखे गये.
नियंत्रण कक्ष से लेकर पड़ाव स्थलों पर अद्भुत व्यवस्था: मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष से लेकर पड़ाव स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रकाश, स्वास्थ्य, सफाई, शुद्ध पेयजल सहित व्यवस्था की गई थी. मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में उपस्थित दंडाधिकारी व न्यास सदस्य सीसीटीवी पर नजर रख समय समय पर पदाधिकारियों को लाऊडस्पीकर से दिशा निर्देश दे रहे थे. वही सभी प्रकार के दवा के साथ दो चिकित्सक व नर्स भक्तों की इलाज कर रही थी. शुद्ध पेयजल के लिए नल व मिनरल वाटर की व्यवस्था की गयी थी. वही प्रकाश को लेकर विद्युत आपूर्ति के अलावा दर्जनों जेनसेट लगाये गये थे. एसडीओ विजय कुमार पांडेय दिनभर मंदिर परिसर से लेकर ड्राप गेट, पड़ाव स्थलों पर की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसको लेकर पदाधिकारी को निर्देश देते रहे.
पदाधिकारी थे उपस्थित: डीसीएलआर श्रृष्टि राज सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर, राजू कुमार, सूरज गुप्ता, राजन पांडेय, ईश्वर शरण द्विवेदी, रवि किशोर तिवारी, न्यास उपाध्यक्ष विनय बिहारी वर्मा, सचिव मदनमोहन नाथ तिवारी, जयगोविंद यादव, बंगाली राम सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.
50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक: केसरिया ़ सावन के दूसरे सोमवारी के अवसर पर उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध केशरनाथ महादेव मंदिर में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सुबह करीब 2 बजे से ही मंदिर का मुख्य द्वार खोल दिया गया था. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था सतरघाट व पहलेजा से जल भर कर इस मंदिर में जलाभिषेक करने आये. वही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कांवरिया सेवा शिविर व भाजपा के युवा नेता ऋषि राज उर्फ नन्हे के द्वारा शिविर लगाया गया. मंदिर परिसर व शिविर में समाज सेवी केशव प्रसाद जायसवाल, गुलटेन कुशवाहा, राजेश कुमार, प्रमुख राकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार ठाकुर, निप्पू सिंह, मंटू सिंह, पितांबर राम समेत कई लोग श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे.
केसरिया : बिहार के सुप्रसिद्ध केशर नाथ महादेव मंदिर स्थित कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को नि:शुल्क जल, चाय, प्राथमिक उपचार समेत अन्य सुविधाएं दी जायेगी.
पताही : श्रावण मास के दूसरे सोमवारी को प्रखंड के देवापुर संगम घाट से जल लेकर लगभग हो हजार शिवभक्तों ने महमदा शिवालय, बोकाने शिवालय, तानकेश्वर नाथ महादेव मंदिर तथा नारायणपुर में जलाभिषेक किया. इस मंदिरों पर सोमवार की सुबह से ही काफी भीड़ थी.
आकर्षक का केंद्र बना बोलबम का जुलूस: अरेराज ़ श्रावण की दूसरी सोमवारी को गंडक नदी से जलभरी कर नवादा व पिपरा गांव से शंकर पार्वती व हनुमान की वेश में निकली गई जुलूस आकर्षक का केंद्र बनी रही. सोमवार को नवादा पंचायत के पूर्व जिला पार्षद सुनील कुमार व राजू पांडेय कांविरया संघ के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु ट्रेक्टर पर गांजे-बांजे के साथ शिव-पार्वती व हनुमान जी की वेश में झांकियां निकली गयी, जिसमे श्रद्धालु जल लेकर नाचते गाते व बोलबम के नारे लगते नजर आये. वही पीपरा पंचायत के नवयुवक कांवरिया संघ द्वारा भी गाजे बाजे, घोड़ा के साथ शिव की झांकियां निकली गई, जो आकर्षक का केंद्र बनी थी.
मौके पर मुखिया पति शम्भु प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष मदन चौबे सहित सैकड़ों शिव भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें