10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारियल फोड़ दुकान का उद्घाटन

पहल. बागबाड़ी के बाजार समिति में बन रहा भागलपुर हाट स्क्रूटनी टीम ने लिये 167 दुकानदारों के साक्षात्कार भागलपुर हाट में दुकान की जमीन चिह्नित तीन अगस्त को शेष सभी आवेदकों का होगा साक्षात्कार भागलपुर : बागबाड़ी के भागलपुर हाट में एसएसपी मनोज कुमार और एसडीओ सदर कुमार अनुज ने सोमवार को नारियल फोड़ नर्सरी […]

पहल. बागबाड़ी के बाजार समिति में बन रहा भागलपुर हाट

स्क्रूटनी टीम ने लिये 167 दुकानदारों के साक्षात्कार
भागलपुर हाट में दुकान की जमीन चिह्नित
तीन अगस्त को शेष सभी आवेदकों का होगा साक्षात्कार
भागलपुर : बागबाड़ी के भागलपुर हाट में एसएसपी मनोज कुमार और एसडीओ सदर कुमार अनुज ने सोमवार को नारियल फोड़ नर्सरी दुकान का उद्घाटन किया. बाजार समिति में विकसित हाट में दुकानदारों को एसएसपी ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने की घोषणा की. हाट की सुरक्षा को लेकर दो पुलिस पदाधिकारी और 12 पुलिस कर्मी का बल तैनात रहेगा. एक तरह से अस्थायी पुलिस ओपी की तर्ज पर दुकानदारों को सुरक्षा मिलेगी.
एसएसपी ने दुकानदारों से कहा कि सड़क किनारे शोषित हो रहे थे, अब सम्मान पूर्वक व्यापार करें. बाजार समिति के सेक्टर-2(फूलों का व्यापार) में 13 दुकानदारों को नर्सरी दुकान अलॉट किया गया. ये दुकानदार विभिन्न प्रकार के छोटे पौधे की बिक्री करेंगे.
स्क्रूटनी में 167 आवेदकों से पूछे गये सवाल : सदर एसडीओ के निर्देश पर बाजार समिति में आठ अलग-अलग टेबल बने थे. इसमें अंचलाधिकारी नाथनगर के सुशील कुमार, गोराडीह के सत्यनारायण पासवान, जगदीशपुर के निरंजन कुमार ठाकुर सहित कर्मचारियों की अलग-अलग ड्यूटी थी. कुल 167 आवेदक को एक फॉर्मेट में उल्लेख किये सवाल पूछे गये. आपूर्ति निरीक्षक की भी तैनाती स्क्रूटनी में की गयी थी.
एसएसपी के सामने दुकानदारों ने खोली अवैध उगाही की पोल : एसएसपी के सामने दुकानदारों ने अवैध उगाही की पोल खोल दी. दुकानदारों ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाने के दौरान संबंधित दुकानदार के अलावा पुलिस और निगम के नाम पर भी पैसा मांगने बिचौलिये आते थे. 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की प्रतिदिन उगाही के अतिरिक्त मुफ्त में सामान भी ले जाते थे. सड़क की दुकानदारी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
तीन अगस्त को साक्षात्कार का आखिरी दिन : सदर एसडीओ ने बताया कि तीन अगस्त को भागलपुर हाट के सभी आवेदक का साक्षात्कार किया जायेगा. करीब 13 हजार के आवेदन की स्क्रूटनी होगी. साथ ही सही पाये गये आवेदक को दुकान की जगह अलॉट की जायेगी. सभी आवेदक को 10 अगस्त तक दुकान लगा देना होगा. दुकान का मॉडल भी भागलपुर हाट में लगा दिया गया है.
भागलपुर हाट में अर्बन पीएचसी भी हुआ शिफ्ट : सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि भागलपुर हाट में सदर एसडीओ ने अर्बन पीएचसी की जमीन देने के लिए कहा है. वहां पर पीएचसी के खुलने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी मिल जायेगी. अभी पीएचसी में मोहीउद्दीन नगर स्थित एपीएचसी में चलाया जा रहा है.
भागलपुर हाट में दुकानदार भयमुक्त व्यापार करें. पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा रहेगी. कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी.
तीन अगस्त को स्क्रूटनी के साथ दुकान आवंटित होंगे. 10 अगस्त तक दुकान और 15 अगस्त को भागलपुर हाट का उद्घाटन तय है.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें