14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर बलहा में युवक की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे की गयी इसका हो सकेगा खुलासा :एसपी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने लिया जायजा शिवहर/पिपराही : पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा टोले मोतनाजे गांव वार्ड 10 में पुलिस ने 25 वर्षीय युवक उमेश साह का शव उसके घर से बरामद किया है. आस पास की परिस्थिति से […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे की गयी इसका हो सकेगा खुलासा :एसपी

एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने लिया जायजा
शिवहर/पिपराही : पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा टोले मोतनाजे गांव वार्ड 10 में पुलिस ने 25 वर्षीय युवक उमेश साह का शव उसके घर से बरामद किया है. आस पास की परिस्थिति से मुंह पर कपड़ा डालकर हत्या की बात सामने आ रही है.
गाछी को लेकर पंचों के बीच चल रहा मामला व गवाही देने को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि उमेश मजदूरी का काम करता था. हाल में पंजाब से घर आया था. उसकी पत्नी रंजू देवी मैके गयी हुई थी. अपने फूस के घर में वह अकेला सोया हुआ था.
सोमवार की सुबह उसका अता पता न पाकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. घटना के बाबत मृतक के पत्नी के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें परोसी अमित कुमार समेत दो को आरोपित किया गया है. मृतक के आंख के पास चोट के निशान पाये गये है. पुलिस सुराग तलाशने में जुट गयी है कि हत्या घर में की गयी है.या फिर बाहर हत्या कर शव को उसके घर में रखा गया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल की स्थिति से लगता है कि उसकी हत्या मुंह पर कपड़ा डाल कर की गयी है. किंतु विरोध करने या छटपटाने जैसी कोई स्थिति घटनास्थल पर नहीं दिख रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कैसे हत्या की गयी. इसका खुलासा हो सकेगा.
घटना स्थल से मृतक का खून व अन्य सामग्री को संग्रहित कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नीतेश के घर एसटीएफ का छापा
एसटीएफ को ग्रामीणों ने बंधक बनाया
तरियानी थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मुक्त हुए एसटीएफ के जवान
सिविल ड्रेस में गये थे छापेमारी करने
ग्रामीणों के विरोध के बाद एसटीएफ के जवानों ने तान दिये थे रायफल
तरियानी. आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतश िसंह के घर पर छापेमारी करने गये एसटीएफ जवानों को ग्रामीणों ने कई घंटे तक बंधक बनाये रखा. पहले एसटीएफ के जवानों ने ग्रामीणों पर धौंस दिखाने की कोशिश की और रायफल तान दी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ने एसटीएफ के जवानों को घेर लिया. एसटीएफ के जवानों को सिविल ड्रेस में देख लोगों ने तरियानी थाना पुलिस को फोन िकया. जब तरियानी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद एसटीएफ के जवानों को मुक्त किया गया. बताया जाता है कि एसटीएफ के जवान रविवार की रात ही नीतेश िसंह के घर छापेमारी करने गये थे. लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. फिर सोमवर की शाम करीब डेढ़ दर्जन एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे तो वहां पर वृद्धा पेंशन का वितरण हो रहा था. वहां पहुंचते ही जवानों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद पेंशन लेने पहुंचे महिलाओं व पुरुषों के परिजन के अलावे काफी संख्या में गांव के लोग वहां जुट गये. सभी जवानों को उनलोगों ने घेर लिया.
आक्रोशित लोगों के गुस्से को देख एसटीएफ जवानों ने अपने को पुलिस बताया. िफर भी ग्रामीण नहीं माने, उन्हें बंधक बनाये रखा. तब एसटीएफ के जवानों ने तरियानी थाना को फोन किया. सूचना पर पहुंचे तरियानी पुलिस को भी जवानों को मुक्त कराने के िलए काफी मशक्कत करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें