9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड बैंक में तीमारदाराें का हंगामा, कर्मियाें काे धमकाया

भागलपुर : पेइंग वार्ड में भरती मरीज के तीमारदारों ने सोमवार को करीब पौने 12 बजे जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में जम कर हंगामा किया. इस दौरान तीमारदाराें की ब्लड बैंक की प्रभारी से कहासुनी भी हुई. मायागंज के पेइंग वार्ड में शनिवार को ही एक मरीज को भरती कराया गया. सोमवार को मरीज काे […]

भागलपुर : पेइंग वार्ड में भरती मरीज के तीमारदारों ने सोमवार को करीब पौने 12 बजे जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में जम कर हंगामा किया. इस दौरान तीमारदाराें की ब्लड बैंक की प्रभारी से कहासुनी भी हुई. मायागंज के पेइंग वार्ड में शनिवार को ही एक मरीज को भरती कराया गया. सोमवार को मरीज काे खून की जरूरत थी तो परिजन एक आदमी को लेकर ब्लड बैंक पहुंचा. ब्लड बैंक पर तैनात कर्मचारी उस व्यक्ति का खून लेकर बदले में उसे एक यूनिट खून देने लगा तो वह भड़क गया.

उसका कहना था कि जो खून उसने दिलवाया है, वहीं खून दिया जाये. कर्मचारी ने कहा कि यह खून जांचा हुआ है, जब तक उसका पूरी तरह जांच नहीं कर ली जाती है, तब तक नहीं दिया जा सकता है. इसको लेकर मरीज के तीमारदार व उसके साथियों की कर्मचारियों से कहासुनी हो. बीचबचाव को गार्ड आया तो तीमारदार उससे भी उलझ गया. हंगामा होता देख ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा ने तीमारदारों को अपने केबिन में बुलाया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दबंग तीमारदारों ने प्रभारी से उलझते हुए उनके सामने ही ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद रौ में आयी प्रभारी ने अपने अंदाज में तीमारदारों को समझाया तो उनके तेवर ढीले पड़ गये.

शनिवार को भी ब्लड बैंक के कर्मचारियों से उलझा था तीमारदार
शनिवार को भी ये तीमारदार अपने साथियों के साथ ब्लड बैंक के कर्मचारियों से उलझ गया था. उस समय इसके गुस्से का कारण यह था कि उसे खून देने के बजाय ब्लड बैंक के कर्मचारी ने इमरजेंसी के मरीज काे एक यूनिट खून दे दिया. इसी बात को लेकर तीमारदार, कर्मचारियों से उलझ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें