भागलपुर : पेइंग वार्ड में भरती मरीज के तीमारदारों ने सोमवार को करीब पौने 12 बजे जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में जम कर हंगामा किया. इस दौरान तीमारदाराें की ब्लड बैंक की प्रभारी से कहासुनी भी हुई. मायागंज के पेइंग वार्ड में शनिवार को ही एक मरीज को भरती कराया गया. सोमवार को मरीज काे खून की जरूरत थी तो परिजन एक आदमी को लेकर ब्लड बैंक पहुंचा. ब्लड बैंक पर तैनात कर्मचारी उस व्यक्ति का खून लेकर बदले में उसे एक यूनिट खून देने लगा तो वह भड़क गया.
उसका कहना था कि जो खून उसने दिलवाया है, वहीं खून दिया जाये. कर्मचारी ने कहा कि यह खून जांचा हुआ है, जब तक उसका पूरी तरह जांच नहीं कर ली जाती है, तब तक नहीं दिया जा सकता है. इसको लेकर मरीज के तीमारदार व उसके साथियों की कर्मचारियों से कहासुनी हो. बीचबचाव को गार्ड आया तो तीमारदार उससे भी उलझ गया. हंगामा होता देख ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा ने तीमारदारों को अपने केबिन में बुलाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दबंग तीमारदारों ने प्रभारी से उलझते हुए उनके सामने ही ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद रौ में आयी प्रभारी ने अपने अंदाज में तीमारदारों को समझाया तो उनके तेवर ढीले पड़ गये.