10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ा केसरिया सैलाब, दो लाख से भी अधिक भक्तों पहुंचे

-कांवरियों के लिए 20 किमी लंबी रूट लाइनिंग -सोमवार के लिए रविवार देर शाम से ही लगने लगी कतार -अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधा बढ़ी – सुरक्षा के कड़े इंतजाम-बाबा मंदिर से जसीडीह कुमैठा तक रूट लाइनिंग का विस्तार मुख्य संवाददाता, देवघर श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी के लिए कांवरियों की भीड़ […]

-कांवरियों के लिए 20 किमी लंबी रूट लाइनिंग

-सोमवार के लिए रविवार देर शाम से ही लगने लगी कतार

-अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधा बढ़ी

– सुरक्षा के कड़े इंतजाम-बाबा मंदिर से जसीडीह कुमैठा तक रूट लाइनिंग का विस्तार

मुख्य संवाददाता, देवघर

श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबाधाम में हर तरफ केसरिया सैलाब दिख रहा है. जिला प्रशासन के आंकडे के मुताबिक करीब दो लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंच गये हैं. कतारबद्ध व्यवस्था के तहत जलार्पण अहले सुबह 3.30 बजे से ही चल रहा है. भीड़ अत्यधिक होने के कारण कांवरियों को तकरीबन 20 किमी लंबी कतार में लगकर जलार्पण करना पड़ रहा है. भीड़ इतनी अधिक बढ़ गयी है कि जिला प्रशासन की तैयारी भी नाकाफी है. सुरक्षा के हालाकि कड़े इंतजाम हैं लेकिन जिला प्रशासन की बनायी व्यवस्था से बाहर तक कतार लंबी हो गयी है. इंसीडेंट फ्री मेला संचालन के लिए कांवरियों की रूट लाइनिंग का विस्तार जसीडीह कुमैठा तक किया गया है.

डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने देर रात से मोरचा संभाला.मंदिर की कमान डीसी स्वयं संभाल रहे थे जबकि रूट लाइनिंग की कमान एसपी ने संभाला. रातभर पुलिस अफसर व जवानों के साथ एसपी रूट लाइनिंग में डटी रही. अतिरिक्त फोर्स भी इस इलाके में तैनात किये गये हैं. 30 एलइडी व 29 सूचना केंद्रों से हो रहा प्रसारणजिला प्रशासन ने कांवरियों तक हर सूचना पहुंचाने के लिए 30 आउट डोर एलइडी स्क्रीन जगह-जगह लगाया है. जिसमें जलार्पण से लेकर सभी तरह की सूचनाएं दी जा रही है. वहीं 29 सूचना केंद्र के माध्यम से कांवरियों को अपडेट किया जा रहा है.

बाबा मंदिर और कतार में भीड़ के दवाब की जानकारी का प्रसारण कर कांवरियों को देर रात से ही रोका जा रहा है. लेकिन भक्त बाबाधाम आकर ही रूक रहे हैं. इसलिए भीड़ रूक नहीं रही है. सीआरपीएफ, रैफ, डॉग स्क्वायड, एटीएस, बम निरोधक दस्ता मुस्तैद बढ़ती भीड़ के नियंत्रण के अलावा हर तरह की एक्टिविटी से निबटने के लिए बाबाधाम में सीआरपीएफ, रैफ, एटीएस, जैप, आइआरबी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधी दस्ता सभी को अलर्ट है और सभी दूसरी सोमवारी को सुरक्षित पार लगाने के लिए देर रात से ही मशक्कत कर कर रहे हैं.जिस तरह की भीड़ी दूसरी सोमवारी को आ रही है तकरीबन एक लाख का बैकलॉग रह जायेगा. यानी एक लाख कांवरिये आज जलार्प़ण से वंचित रह जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें