22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच करने से फैलती है बीमारी

नया सवेरा संस्था ने महादलित बस्ती में स्वच्छता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को किया जागरूक शौचालय बनाने के लिए सरकारी लाभ दिलवाने का दिया आश्वासन सासाराम (सदर) : बौलिया रोड स्थित महादलित बस्ती में नया सवेरा संस्था द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें शौचालय निर्माण को लेकर बच्चों व अभिभावकों जागरूक किया गया. […]

नया सवेरा संस्था ने महादलित बस्ती में स्वच्छता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को किया जागरूक

शौचालय बनाने के लिए सरकारी लाभ दिलवाने का दिया आश्वासन
सासाराम (सदर) : बौलिया रोड स्थित महादलित बस्ती में नया सवेरा संस्था द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें शौचालय निर्माण को लेकर बच्चों व अभिभावकों जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के दलित बच्चों ने स्वच्छता गीत गाकर की. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाध्यापक संत ज्ञानेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता अनिल कुमार व सब इंस्पेक्टर चंद्रहास सिंह ने कहा कि साफ-सफाई हमलोगों के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए अपने घर व आसपास साफ-सफाई रखें. वहीं, शौचालय निर्माण जरूर कराएं. खुले में शौच नहीं करें. खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है, जिससे अनेक प्रकार के रोग फैलते हैं. अपने बच्चों को साफ सुथरा रखें व
पढ़ने के लिए प्रतिदिन विद्यालय भेजें. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल व स्कूली बैग आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बबन राम ने की. मौके पर संस्थापक अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता, गणेश कुमा साह, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अमीत कुमार, सतेंद्र कुमार, आफताब आलम, अभिजीत कुमार, प्रवीण कुमार सलूजा व आदित्य प्रकाश समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के साथ संस्था के सदस्यों ने बैठक की. बैठक में बताया गया कि लगभग पांच सौ दलितों की आबादी वाली इस बस्ती में सामुहिक शौचालय बनवाने के लिए सरकारी सहायता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें