17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौछारी-नारायणपुर ट्रैक चालू

अक्तूबर 2009 में आम्रपाली ट्रेन दुर्घटना के बाद बंद था डाउन ट्रैक बिहपुर/नारायणपुर : पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी–कटिहार रेलखंड पर गौछारी से नारायणपुर तक 22 किमी लंबे डाउन रेलवे ट्रैक पर रविवार को ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हो गया. अक्तूबर 2009 में यहां आम्रपाली ट्रेन दुर्घटना के बाद से इस ट्रैक पर परिचालन […]

अक्तूबर 2009 में आम्रपाली ट्रेन दुर्घटना के बाद बंद था डाउन ट्रैक

बिहपुर/नारायणपुर : पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी–कटिहार रेलखंड पर गौछारी से नारायणपुर तक 22 किमी लंबे डाउन रेलवे ट्रैक पर रविवार को ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हो गया. अक्तूबर 2009 में यहां आम्रपाली ट्रेन दुर्घटना के बाद से इस ट्रैक पर परिचालन बंद कर दिया गया था. पूर्व मध्य रेलवे थाना बिहपुर के एइएन रवींद्र कुमार राज ने बताया कि इस ट्रैक के चालू हो जाने से बरौनी से कटिहार तक डबल रेल लाइन पूरी तरह सक्रिय हो गया है.
रविवार को गौछारी से पहली ट्रेन 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी. इस मौके पर मुख्य अभियंता कृपाल प्रसाद, मुरारी लाल, एइएन रवींद्र राज सहित कई अधिकारी मौजूद थे. श्री राज ने बताया कि सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद डाउन रेल ट्रैक पर परिचालन शुरू किया गया. स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि 2009 से दोहरीकरण का काम चल रहा था. दोनों स्टेशन के बीच 24 किलोमीटर में परिचालन प्रारंभ होने से आम लोगों के अलावा व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी.
जर्जर भैना पुल को भी रौंद रहे ट्रैक्टर
परेशानी Â त्रिमुहान से भैना पुल और दूसरे छोर पर आमापुर तक एनएच किनारे हो रही गिट्टी डंपिंग, सड़क पर चलना मुश्किल
कहलगांव का भैना पुल डायवर्सन डूबने के बाद गिट्टी कारोबारी मिर्जाचौंकी से गिट्टी लेकर आ रहे ट्रकों को एनएच किनारे अनलोड करा रहे हैं. हाल यह है कि इस समय कहलगांव के त्रिमुहान से भैना पुल तक और भैना पुल के दूसरे छोर आमापुर तक एनएच के दोनों किनारे गिट्टी डंप किया हुआ है.
एन एच किनारे गिट्टी डंप करने के बाद कारोबारी यहां से इसे ट्रैक्टरों से विभिन्न जगहों पर भेज रहे हैं. गिट्टी लाद कर ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त भैना पुल से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं. पुल पार निर्धारित स्थानों पर फिर से गिट्टी डंप की जाती है. ओवरलोड ट्रैक्टरों के लगातार परिचालन से पहले से ही जर्जर हो चुके भैना पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है. वहीं छर्री ढोने के दौरान ट्रैक्टर से सड़क पर छर्री गिरती है, जो साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों के लिए खतरा पैदा कर रही है.
पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हाे रही है. कुछ कारोबारी छर्री को नाव पर लोड कर पुल की दूसरी तरफ पहुंचाते हैं. वहां से ट्रकों पर लोड कर विभिन्न जगहों पर भेजते हैं.
कहते हैं ट्रक मालिक : ट्रक मालिकों का कहना है कि भैना पुल डायवर्सन के डूब जाने के बाद से हमारा धंधा मर गया है. हमें हर माह ट्रक की किस्त, रोड टैक्स और इंश्योरेंस निश्चित समय तक जमा करना होता है. जब सरकार टैक्स लेती है, तो हमारे लिए सड़क की व्यवस्था भी करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है. मजबूरी में हमें ऐसा करना पड़ रहा है. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो हम टैक्स जमा नहीं कर पायेंगे. यदि हमें कारोबार करने से रोकता जाता है, तो सरकार हमारे ट्रकों का टैक्स सड़क चालू होने तक माफ करे.
लोगों को हो रही परेशानी : एनएच पर छर्री गिरने से आम लोग परेशान हैं. अब तक कई साइकिल सवार सड़क पर गिरी गिट्टी के कारण हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं. हर रोज हजारों बच्चे आमापुर, पककड़तल्ला, त्रिमुहान आदि जगहों पर स्कूल जाते हैं, जिन्हें सड़क पर गिरी गिट्टी के कारण काफी परेशानी होती है. लोगों को हमेशा सड़क पर दुर्घटना की आशंका रहती है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने कहा कि सड़क किनारे अवैध छर्री डिपो के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पिछले दो दिनों में ढाई दर्जन से भी अधिक छर्री लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. सड़क किनारे सारे छर्री डिपो अवैध हैं. उन पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से अनुशंसा की जायेगी.
बीडीओ ने पकड़े छह ओवरलोड ट्रैक्टर
कहलगांव. बीडीओ रज्जनलाल निगम के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को शारदा पाठशाला के सामने एनएच पर छह छर्री लदे ट्रैक्टर पकड़े और छह से हवा निकाली. बीडीओ ने बताया कि जब-तक छर्री लदे ट्रैक्टरों का चलना बंद नहीं होगा, अभियान जारी रहेगा. साथ ही आवरलोड परिचालनके खिलाफ भी अभियान तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें