जंगल बचाओ अभियान और जन अधिकार मंच का आयोजन
Advertisement
बांधगोड़ा पहाड़ी के पास ग्रामीणों ने लगाये 500 पौधे
जंगल बचाओ अभियान और जन अधिकार मंच का आयोजन बोकारो : जंगल बचाओ अभियान और जन अधिकार मंच की ओर से बांधगोड़ा की पहाड़ी के आसपास 500 से अधिक पौधे रविवार को लगाये गये. ग्रामीण ढोल-नगाड़ा बजाते हुए पहाड़ी के पास पहुंचे और खाली जमीन पर पौधे लगाये. मंच के संयोजक योगो पूर्ती ने कहा […]
बोकारो : जंगल बचाओ अभियान और जन अधिकार मंच की ओर से बांधगोड़ा की पहाड़ी के आसपास 500 से अधिक पौधे रविवार को लगाये गये. ग्रामीण ढोल-नगाड़ा बजाते हुए पहाड़ी के पास पहुंचे और खाली जमीन पर पौधे लगाये. मंच के संयोजक योगो पूर्ती ने कहा कि पेट के लिए रोटी चाहिए, रोटी के लिए खेत, खेत के लिए पानी चाहिए, पानी के लिए झाड़ और जंगल. इसलिए जीवन का अस्तित्व बचाना है तो हर व्यक्ति को हर साल कम से कम दस पौधे लगाना चाहिए. 10 वर्षों से बांधगोड़ा और सतनपूर जंगल को बचाने काम आसपास के ग्रामीण कर रहे हैं. अधिवक्ता रंजीत गिरि ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व इस जंगल की क्या स्थिति थी, सबको मालूम है. काफी प्रयास से जंगल को बचाया गया है. मौके पर दिलेश्वर मिस्त्री, दिनेश बेसरा, सुपाय गोडसोरा, खिरोधर मुर्मू, राजू मुंडा, बबलू गोडसोरा, नेम्हस तिर्की, मंगल आल्डा, सुरेंद्र समद आदि उपस्थित थे.
भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण : बोकारो. भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को सेक्टर-6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल परिसर में पौधरोपन किया गया. परिसर में आम, जामुन, लीची, सागवान आदि पौधे लगाये गये. स्कूल के निदेशक सह प्रधानाध्यापक अनिल गुप्ता, भावना वर्मा, त्रिलोकीनाथ टंडन, यशपाल, अनिल त्रिपाठी, एके गुप्ता, अरविंद चंद्र मिश्रा, लंबोदर उपाध्याय, केएन पंडा, एसएस सिन्हा, जीएन पात्रा, रमन सिन्हा, अनुपम गर्ग, विशाल बंसल, प्रदीप नारायण, अतनु सरकार, राजेश मंडल, सीएम बरनवाल, अनिल सिन्हा, कल्याणी गुप्ता आदि ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया.
नरकरा शिवपुरी के सरना स्थल पर पौधारोपण : बालीडीह. झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में रविवार को नरकरा के शिवपूरी कॉलोनी में स्थित सरना स्थल के आसपास सौ पौधे लगाये गये. मौके पर नरकरा मुखिया सोनामुनी देवी, पंसस अनीता देवी, चेतन हांसदा, सरना समिति अध्यक्ष चंद्रक सिंह मुंडा, अधिवक्ता रंजीत गिरी, छोटू उरांव, बिजूला एक्का, एसके मल्लिक, सुरेश खलको, सिद्धू उरांव, रामू कुजूर, राजेंद्र ठाकुर, सुकमनी देवी, सहोदरी देवी, लक्ष्मी एक्का, मंजू खालको, गंदूरा कुजूर, गोयंती देवी, सरोजमनी देवी, नीलमनी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement