19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर रोटरी क्लब के विजय बने अध्यक्ष

राजगीर : राजगीर रोटरी क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर विजय कुमार सिंह को 2016-17 के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया और सचिव के लिए धर्मेंद्र कुमार. दोनों रोटेरियन को क्लब के लोगों ने कॉलर पहना और पिन लगा कर ताजपोशी की. क्लब के निदेशक एन झा के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष और सचिव […]

राजगीर : राजगीर रोटरी क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर विजय कुमार सिंह को 2016-17 के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया और सचिव के लिए धर्मेंद्र कुमार. दोनों रोटेरियन को क्लब के लोगों ने कॉलर पहना और पिन लगा कर ताजपोशी की. क्लब के निदेशक एन झा के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने पदभार सुपुर्द किया. रोटरी क्लब में एक वर्ष का टर्म हुआ करता है. अगला 2017-18 के लिए भी आज ही नामित कर दी जाती है.

नव मनोनीत अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा क्लब और जन मानस की सेवा में अपने मानदंड के तहत हर संभव प्रयास करेंगे. श्री सिंह क्लब के बैनर का पताका कोरिया में फहरा कर अपना व क्लब का नाम रोशन किया. मिस्टर सिंह कई देशों का भ्रमण कर चुके हैं. इस लिहाज से क्लब को उनके अनुभवों का विशेष लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर चार नये सदस्य भी जोड़े गये हैं. जिन्हें पिन लगा कर क्लब का विधिवत सदस्यता ग्रहण करायी गयी. रमेश कुमार,संतोष कुमार,सनी कुमार,धनंजय कुमार सदस्यों में शामिल हैं.

पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार ने नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी रोटेरियन मिल कर क्लब को एक नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डायरेक्टर रोटरी इंटर नेशनल कैलाश नाथ झा ने कहा सीमित संसाधन होते हुए राजगीर रोटरी क्लब ने यह सब कार्य कुशलता पूर्वक की.

जो एक संपन्न,अनुभवी व वयस्क क्लब करता है. इस मौके पर राम कृष्णा प्रसाद,प्रदुमन कुमार, राजेश रंजन सिंह,संजय कुमार, बबलू कोले,राजेश नंदन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें