गढ़हारा : शनिवार की देर रात एपीएसएम कॉलेज में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरो ने कॉलेज परिसर स्थित प्रधानाचार्य कार्यालय , पुस्तकालय , खेल विभाग,एनसीसी, जेनरेटर कक्ष, आलमीरा एवं प्रशासनिक भवनों के ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
उक्त घटना कि जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर में रात्रि प्रहरी के रूप में दो कर्मचारी काम करते हैं .रात्रि प्रहरी के ड्यूटी के दौरान कॉलेज परिसर में कॉलेज भवनों के ताले टूटना लोगों को पच नहीं रहा है .
प्रवर लिपिक दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रात के दो बजकर चालीस मिनट पर रात्रि प्रहरी द्वारा ताला तोड़े जाने की सूचना दी गयी . घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना गढ़हारा को उक्त घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया .
वहीं सूचना पाकर सहायक थाना गढ़हारा के थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंंचे और भवनों के टूटे हुए ताले की जांच पड़ताल की . जांच के दौरान प्रधानाचार्य कक्ष में लगे कूलर पर से चाबी का गुच्छा बरामद किया गया . बरामद चाबी के बारे में पूछताछ कर प्रधानाचार्य प्रो एम के सिंहा को चाबी का गुच्छा सौंप दिया गया. घटना को लेकर घंटो जांच पड़ताल की गयी. अज्ञात चोरों ने प्रधानाचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी के कनेक्शन को भी काट दिया.
प्रवर लिपिक दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कई विभागों समेत दो दर्जनों से अधिक भवनों के ताले टूटा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि कमरा संख्या इक्कीस में खटिया पर बिछावन सहित मुसहरी लगा पाया गया और पंखा चलते देखा गया लेकिन रात्रि प्रहरी गायब दिखे. उक्त घटना की शिकायत सहायक थाना गढ़हारा को दी गयी .
थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा मामले की छानबीन कर रही हैं . वहीं अखिल विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अविनाश कुमार ने कॉलेज में घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है . ज्ञात हो कि इन दिनों चोरों के निशाने पर जिले के प्रमुख शिक्षा मंदिर हैं. पिछले दिनों बेगूसराय शहर स्थित एसबीएसएस कॉलेज में चोरों ने कैश काउंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.